Jasprit Bumrah: भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर खिलाड़ी भी इस बार विजय हजारे ट्रॉफी में हिस्सा ले रहे है, इसी बीच जसप्रीत बुमराह की इस टूर्नामेंट में भागेदारी पर बड़ा अपडेट आया है।
Jasprit Bumrah: क्या बाकी सीनियर खिलाड़ियों की तरह विजय हजारे ट्रॉफी खेलेंगे बुमराह? बोर्ड ने किया खुलासा
बीसीसीआई ने हाल ही में भारतीय खिलाड़ियों के लिए घरेलू क्रिकेट को लेकर सख्त निर्देश जारी किए हैं। बोर्ड का साफ कहना है कि जब कोई खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेल रहा हो, तो उसे अपनी घरेलू टीम के लिए मैदान पर उतरना होगा। इसी नियम के तहत कई सीनियर खिलाड़ी विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते नजर आएंगे।
इस फैसले के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों के घरेलू क्रिकेट खेलने की पुष्टि हो चुकी है। कोहली दिल्ली की ओर से जबकि रोहित मुंबई की टीम का हिस्सा होंगे। ऐसे में फैंस के मन में यह सवाल उठने लगा कि क्या भारतीय तेज गेंदबाजी के लीडर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) भी अपनी घरेलू टीम गुजरात के लिए विजय हजारे ट्रॉफी खेलेंगे या नहीं।
Jasprit Bumrah नहीं खेलेंगे विजय हजारे ट्रॉफी
इस सवाल पर अब स्थिति साफ हो चुकी है। गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अनिल पटेल ने स्पष्ट किया है कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) विजय हजारे ट्रॉफी में गुजरात की ओर से नहीं खेलेंगे। उन्होंने बताया कि बुमराह इस समय आराम कर रहे हैं और इसी वजह से उन्हें घरेलू टूर्नामेंट से दूर रखा गया है। बोर्ड और टीम प्रबंधन ने मिलकर यह फैसला लिया है।

वर्कलोड मैनेजमेंट की वजह से मिली छूट
बीसीसीआई ने बुमराह (Jasprit Bumrah) को उनके वर्कलोड मैनेजमेंट को ध्यान में रखते हुए विशेष छूट दी है। पिछले तीन वर्षों में बुमराह दो बार पीठ की गंभीर चोट से जूझ चुके हैं, जिसके चलते उन्हें लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ा। इसी कारण वह बड़े टूर्नामेंटों में भी हिस्सा नहीं ले पाए थे। बोर्ड नहीं चाहता कि घरेलू मैचों का अतिरिक्त बोझ उनके शरीर पर पड़े, इसलिए उन्हें आराम दिया गया है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से करेंगे वापसी
हालांकि, बुमराह (Jasprit Bumrah) का फैंस को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। वह भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज में मैदान पर वापसी करेंगे। यह सीरीज 21 से 31 जनवरी के बीच खेली जाएगी। इसके बाद बुमराह फरवरी में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए भी भारतीय टीम का अहम हिस्सा होंगे। बोर्ड की कोशिश है कि वह पूरी तरह फिट और तरोताजा होकर बड़े टूर्नामेंट में उतरें।
Read More Here:
वानखेड़े में लियोनल मेसी से मिले सुनील छेत्री, भारतीय लेजेंड ने पहनी नंबर 10 की जर्सी; देखें VIDEO