Jasprit Bumrah: किस बात पर आगबबूला हुए जसप्रीत बुमराह, फैन से छीना फोन? वायरल VIDEO ने काटा बवाल

Jasprit Bumrah: लखनऊ में होने वाले टी20 मुकाबले के रद्द होने के बाद से टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बुमराह अपना आपा खो बैठे हैं।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 18 Dec 2025, 12:10 PM
iconUpdated: 18 Dec 2025, 12:18 PM

Jasprit Bumrah, IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच लखनऊ में खेला जाने वाला चौथा T20I तो रद्द हो गया लेकिन, उसके बाद सोशल मीडिया पर जसप्रीत बुमराह का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं।

वीडियो में देखा जा सकता है बुमराह को इतना गुस्सा आता है कि वो झपट्टा मारकर फैन का फोन ही छीन लेते हैं। बुमराह से जुड़ी घटना का ये वीडियो एयरपोर्ट का है, जहां वो कतार में खड़े दिख रहे हैं। उसी दौरान फैन की हरकत पर वो भड़क जाते हैं।

Jasprit Bumrah को किस बात पर आया गुस्सा?

वायरल वीडियो में बुमराह और उस फैन के बीच की बातचीत भी रिकॉर्ड हुई है। फैन ने वीडियो बनाते हुए कहा, 'आपके साथ ही जाऊंगा सर मैं', जिस पर बुमराह ने सख्त लहजे में उसे आगाह करते हुए कहा, 'फोन गिर गया आपका तो मेरे को बोलना नहीं।' जब फैन ने लापरवाही से जवाब दिया कि 'कोई बात नहीं सर', तो बुमराह ने तुरंत उसका फोन हाथ से छीन लिया। बुमराह का ये सख्त रवैया सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।

Jasprit Bumrah हुए आगबबूला

ये घटना तब हुई जब बुमराह चेक-इन के लिए कतार में खड़े थे और एक फैन बिना उनकी अनुमति के उनके काफी करीब आकर सेल्फी वीडियो रिकॉर्ड करने लगा। शुरुआत में बुमराह ने उसे रोकने की कोशिश की और चेतावनी दी, लेकिन जब फैन ने उनकी बात को अनसुना कर दिया, तो बुमराह ने उसका फोन छीन लिया।

Jasprit Bumrah gets angry on fan video goes viral on social media
Jasprit Bumrah gets angry on fan video goes viral on social media

IND vs SA T20 सीरीज में बुमराह का हाल

जसप्रीत बुमराह फिलहाल साउथ अफ्रीका के साथ जारी T20 सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा है। उन्होंने कटक में खेले पहले T20 में 2 विकेट चटकाए थे। जबकि मुल्लांपुर में खेले दूसरे T20 में बुमराह विकेटलेस रहे थे। तीसरा T20 जो कि धर्मशाला में खेला गया था, बुमराह उसमें निजी वजहों से नहीं खेल सके थे। वहीं लखनऊ में खेला जाने वाला चौथा T20 रद्द हो गया। अब सीरीज का पांचवां और आखिरी T20 अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर 19 दिसंबर को खेला जाना है।

Read More: नाथन लायन ने तोड़ा रिकॉर्ड, बर्दाश्त नहीं कर पाए ग्लेन मैक्ग्रा; फिर जो किया वो वीडियो में हो रहा VIRAL

'पैसा वापस करो...' गेंहू बेंचकर लखनऊ में मैच देखने पहुंचे फैंस का BCCI पर फूटा गुस्सा, वापस मांगी टिकट की रकम

IND vs SA चौथा मैच रद्द होने पर शशि थरूर ने वेन्यू पर उठाए सवाल, लखनऊ की धुंध के बाद BCCI पर कसा तंज