Jasprit Bumrah: टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह वैसे तो हमेशा शांत ही दिखते हैं पर हाल ही में बुमराह का एयरपोर्ट से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो गुस्से में दिखाई देते हैं।
Jasprit Bumrah: एयरपोर्ट पर किस बात से चिढ़े बुमराह? गुस्से में कहा कुछ ऐसा, VIDEO हो रहा वायरल

Table of Contents
Jasprit Bumrah Viral Video: एक ओर जहां भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है तो वहीं दूसरी ओर टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अपने परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं। बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है।
हाल ही में उनका एयरपोर्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो थोड़ा सा चिड़चिड़ाए हुए नजर आ रहे हैं। क्या है पूरा मामला, आइए जानते हैं-
Jasprit Bumrah: क्या है पूरा मामला?
दरअसल ये वीडियो उस वक्त का है जब टीम इंडिया दिल्ली टेस्ट खत्म कर चुकी थी और जसप्रीत बुमराह मुंबई एयरपोर्ट पर वापस रवाना हुए। बुमराह मुंबई एयरपोर्ट के बाहर खड़े कैमरामैन से नाराज नजर आए और उन्हें अपने रास्ते से हटने के लिए कहा। बुमराह ने उनसे नाराज होकर 2-3 बातें भी कह दी। बुमराह ने कहा कि उन्होंने कैमरामैन को बुलाया ही नहीं।

किससे नाराज हुए Bumrah?
जसप्रीत बुमराह जैसे ही मुंबई एयरपोर्ट से बाहर आए, वहां खड़े कैमरामैन उनके रास्ते में आ गए। इसके बाद बुमराह ने चिढ़ते हुए कहा, ‘मैंने बुलाया ही नहीं। तुम किसी और के लिए आए हो, आ रहे होंगे वो।’ बुमराह को लगा कि फोटोग्राफर किसी और सेलेब्रिटी के लिए एयरपोर्ट पहुंचे हैं, इसलिए उन्होंने ये बात कही।
View this post on Instagram
इसके बाद एक कैमरामैन ने कहा, ‘बुमराह भाई, आप बोनस में मिले हो हमें दिवाली के।’ इस कमेंट ने बुमराह को और चिढ़ा दिया और उन्होंने कहा, ‘अरे भाई मेरी गाड़ी के पास जाने दो मुझे।’
जल्द ऑस्ट्रेलिया जाएंगे जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह जल्द ऑस्ट्रेलिया जाने वाले हैं। वो दूसरे खिलाड़ियों के साथ ऑस्ट्रेलिया इसलिए नहीं गए क्योंकि उन्हें वनडे सीरीज के लिए आराम दिया गया है। वो पांच मैचों की टी20 सीरीज में खेलेंगे जिसका आगाज 29 अक्टूबर से हो रहा है। वैसे भारत की वनडे टीम पर्थ पहुंच चुकी है जहां तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच 19 अक्टूबर को खेला जाएगा।
Rohit Sharma के लिए बेहद खास होगा पर्थ का वनडे मैच, एक साथ बना डालेंगे कई कीर्तिमान