कैनबरा में ठंड से ठिठुर रही छोटी बच्ची को देखा तो जसप्रीत बुमराह ने दिखाया बड़ा दिल, अपने गेस्चर से जीता फैंस का दिल

Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए आराम दिया गया था। हालाकि, उन्हें पहले टी20 मैच के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। इस मैच से पहले बुमराह का एक वीडियो तेजा से वायरल हो रहा है।

iconPublished: 29 Oct 2025, 07:48 PM
iconUpdated: 29 Oct 2025, 07:50 PM

Jasprit Bumrah Gesture: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज शुरू हो गई है। पहला मैच 29 अक्टूबर को होना था, लेकिन बारिश के कारण रद्द कर दिया गया। इस मैच से पहले जसप्रीत बुमराह का एक गेस्चर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जसप्रीत बुमराह भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में नहीं खेले थे। हालांकि, वह पहले टी20I के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे।

बुमराह ने अपने गेस्चर से जीता फैंस का दिल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो कैनबरा टी20 से पहले का है। इसमें जसप्रीत बुमराह अपने फैंस को ऑटोग्राफ देने आते हैं। लेकिन, जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का अपनी एक नन्ही फैन के प्रति प्यार भरा व्यवहार सबका दिल जीत गया। ठंड के मौसम में एक बच्ची अपने पिता के साथ बुमराह से ऑटोग्राफ लेने आई थी। बच्ची ठिठुर रही थी। ये देखकर बुमराह ने विनम्रता से उसके पिता को याद दिलाया कि अपनी बेटी को गर्म कपड़े पहनाएं ताकि उसे ठंड न लगे। इस छोटे से गेस्चर को देखकर दर्शक बुमराह की संवेदनशीलता की तारीफ करने लगे।

Jasprit Bumrah Gesture toward a young fan shivering in the cold ahead IND vs AUS 1st T20I Canberra

Jasprit Bumrah के टी20 आंकड़े

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने अब तक भारत के लिए कुल 76 टी20 मैच खेले हैं। इन 76 मैचों में उन्होंने 6.35 की इकॉनमी रेट से 96 विकेट लिए हैं। बुमराह ने टी20 इंटरनेशनल पारी में कभी भी चार या पांच विकेट नहीं लिए हैं।

बुमराह के इंटरनेशनल आंकड़े

जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल मैचों में कुल 471 विकेट लिए हैं। उन्होंने 20 टेस्ट मैचों में 2.78 की इकॉनमी रेट से 226 विकेट और 89 वनडे मैचों में 4.59 की इकॉनमी रेट से 149 विकेट लिए हैं।

Read More Here:

Shreyas Iyer का दर्द नहीं सह पाई सूर्यकुमार यादव की मां, लाल साड़ी पहन छठ पूजा में श्रेयस अय्यर के लिए मांगी दुआ

विमेंस वर्ल्ड कप सेमीफाइनल का मंच तैयार, इन चार टीमों में होगा घमासान; जानें डेट-टाइन-वेन्यू के साथ फुल डिटेल

तिरंगे का अपमान, किंग कोहली को नहीं है बर्दाश्त; सिडनी ग्राउंड में फैन से हुई चूक; विराट ने किया ऐसा गेस्चर जो हो रहा VIRAL

Xavier Bartlett: कौन हैं कोहली को आउट करने वाले जेवियर बार्टलेट? एक साल पहले किया डेब्यू, विराट से 10 साल छोटे