Jasprit Bumrah vs Haris Rauf: एशिया कप 2025 के फाइनल में जसप्रीत बुमराह ने हारिस राउफ को आउट कर मनाया ‘प्लेन’ जश्न, वीडियो हुआ वायरल।
Jasprit Bumrah vs Haris Rauf: एशिया कप फाइनल में जसप्रीत बुमराह ने गिराया हारिस रऊफ का प्लेन, VIDEO वायरल

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का आमंत्रण दिया, लेकिन पाकिस्तान बड़ी स्कोर नहीं खड़ा कर पाई।
पाकिस्तान ने अच्छी शुरुआत की और विशाल स्कोर की ओर बढ़ रही थी, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन वापसी की। जसप्रीत बुमराह ने अंत में हारिस रऊफ को आउट कर उन्हें करारा जवाब दिया और प्लेन का जश्न मनाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Jasprit Bumrah ने किया प्लेन सेलिब्रेशन
इस मुकाबले के 18वें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने हरिस राउफ को एक कड़क योर्कर फेंका, जिसे हरिस राउफ घुमाने की कोशिश में चूक गए और आउट हो गए। इसके बाद बुमराह (Jasprit Bumrah) ने उन्हीं के अंदाज़ में जवाब दिया और प्लेन गिराते हुए जश्न मनाया। इस जश्न की वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
JASPRIT BUMRAH NOT HOLDING BACK.😭🔥✈️#indvspak2025 pic.twitter.com/fcPgiA47kR
— U' (@toxifyy18) September 28, 2025
हरिस राउफ की पहले की हरकत
भारत और पाकिस्तान के बीच इस टूर्नामेंट के पिछले मुकाबले में हरिस राउफ की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें वे भारतीय फैंस को प्लेन गिराने का इशारा कर रहे थे। इसे भारतीय आर्मी को चिढ़ाने के तौर पर देखा गया था। उस समय उनकी यह हरकत खूब चर्चा में रही थी, और अब जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने इसी अंदाज़ में करारा जवाब दिया है।
पाकिस्तान का निराशाजनक प्रदर्शन
इस मुकाबले में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन अंत में उनकी बल्लेबाजी पूरी तरह लड़खड़ा गई और वे 20 ओवर भी नहीं खेल पाए, केवल 146 रन ही बना पाए।
पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और पहले विकेट के बाद भी अच्छी साझेदारी देखने को मिली। वे 12.4 ओवर तक 1 विकेट के नुकसान पर 113 रन बना चुके थे। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने लगातार विकेट हासिल किए और पाकिस्तान पूरी टीम ऑल आउट हो गई।
Read more: IND vs PAK: पाकिस्तान के टीवी टूटेंगे... भारत-पाक फाइनल से पहले महिला फैंस के रिएक्शन वायरल; देखें EXCLUSIVE VIDEO