Asia Cup 2025 से पहले गौतम गंभीर-अजीत अगरकर के सामने बड़ी चुनौती, जसप्रीत बुमराह से जुड़ा है मामला

Jasprit Bumrah: भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां टेस्ट मुकाबला नहीं खेल रहे हैं। बीसीसीआई ने हाल ही में उन्हें इंडियन स्क्वॉड से रिलीज भी कर दिया है। बुमराह को लेकर अब बड़ा अपडेट सामने आ रहा है।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 02 Aug 2025, 03:11 PM
iconUpdated: 02 Aug 2025, 11:34 PM

Asia Cup 2025: टीम इंडिया से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) चाहें मैच खेले या न खेलें वो हमेशा चर्चा का विषय रहते हैं। हाल ही में उन्हें शुक्रवार, 1 अगस्त को इंग्लैंड दौरे से टीम इंडिया के स्क्वॉड से रिलीज कर दिया गया है।

अब बुमराह (Jasprit Bumrah) को लेकर एक नई रिपोर्ट सामने आई है। जिसने हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर के सामने बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है।

Jasprit Bumrah ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैच खेले

इंग्लैंड दौरे पर जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड मैनेजमेंट को देखते हुए उन्हें सीरीज के दो टेस्ट मैच में आराम दिया गया जिसमें एजबेस्टन टेस्ट और मौजूदा ओवल टेस्ट मैच शामिल है। बुमराह ने सीरीज में तीन टेस्ट मैच खेले जो पहले से निश्चित था। उन्होंन सीरीज में शुभमन गिल की कप्तानी में 3 मैचों में 14 विकेट चटकाए।

Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

सितंबर में होना है एशिया कप

इंग्लैंड दौरे के बाद से टीम इंडिया को सितंबर में एशिया कप 2025 में हिस्सा लेना है, जो कि एक टी20 टूर्नामेंट है। ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या जसप्रीत बुमराह इस टूर्नामेंट का हिस्सा हो पाएंगे या नहीं? मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) एशिया कप में खेल सकते हैं, क्योंकि ये टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाना है तो उनपर वर्कलोड का प्रेशर ज्यादा नहीं रहेगा।

गौतम गंभीर और अजीत अगरकर की टेंशन

दूसरी ओर, इस टूर्नामेंट के बाद भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है जो इंडिया में होनी है। अब भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर के सामने ये बड़ी तुनौती है कि वे बुमराह (Jasprit Bumrah) को टेस्ट सीरीज के लिए चुने या एशिया कप के लिए क्योंकि ऐसा माना जा रहा है कि अगर एशिया कप में जसप्रीत बुमराह खेलने का फैसला करते हैं तो वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बाहर होना पड़ सकता है।

India 'wanted to wheel in' Jasprit Bumrah for 5th Test but 'complex issue' blocked his availability: 'He did say...' | Cricket

एशिया कप के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज

आपको बता दें कि एशिया कप का शेड्यूल रिलीज हो चुका है। इसका आगाज 9 सितंबर से होगा और ये टूर्नामेंट 28 सितंबर तक खेला जाएगा। भारत का एशिया कप में 14 सितंबर को पाकिस्तान से मुकाबला होना तय हुआ है। एशिया कप के बाद से 2 अक्टूबर से शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टेस्ट टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी जो 14 अक्टूबर को खत्म होगी। इस टेस्ट सीरीज के लिए कैरेबियाई टीम वेस्टइंडीज का दौरा करेगी।

Read More: 'जस्सी भाई क्यों जा रहे हो...' ओवल में 4 विकेट लेने के बाद मोहम्मद सिराज को आई बुमराह की याद, VIDEO में कही ये इमोशनल बात

5वें टेस्ट के बीच बिना कारण बताए आनन-फानन में जसप्रीत बुमराह को इंडियन स्क्वॉड से किया रिलीज, क्या BCCI कुछ छुपा रहा?

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 14 विकेट... फिर भी जसप्रीत बुमराह से खुश नहीं BCCI; क्या है पूरा माजरा?

Follow Us Google News