Jasprit Bumrah Yorker: सोशल मीडिया पर जसप्रीत बुमराह के यॉर्कर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो उन्होंने एशिया कप 2025 यूएई के खिलाफ डाली।
Jasprit Bumrah: एशिया कप में जसप्रीत बुमराह की खूबसूरत 'यॉर्कर'... चारों खाने चित हुआ बल्लेबाज, VIDEO आपको कर देगा खुश

Jasprit Bumrah Yorker In IND vs UAE: एशिया कप 2025 का दूसरा मुकाबला भारत और यूएई के बीच बुधवार (10 सितंबर) को दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। मुकाबले में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की सटीक और खूबसूरत यॉर्कर देखने को मिली, जिसने फैंस का दिल खुश कर दिया।
बुमराह की यॉर्कर का वीडियो देखकर जाहिर तौर पर आप भी खुश हो जाएंगे। बुमराह की यॉर्कर आगे बल्लेबाज चारों खाने चित नजर आया। बुमराह की इस शानदार गेंद ने ही टीम इंडिया को पहली सफलता भी दिलाई थी।
Jasprit Bumrah की खूबसूरत 'यॉर्कर'
बुमराह की यॉर्कर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बुमराह की गेंद बिल्कुल ठिकाने पर गिरती है। उनकी इस गेंद से ऑफ स्टंप उखड़कर बाहर गिर जाता है। भारतीय पेसर ने यूएई के ओपनर अलीशान शराफू को पवेलियन की राह दिखाई।
THE GOAT, JASPRIT BUMRAH - BEST BALL OF ASIA CUP 2025. 😍 pic.twitter.com/FSe2QjfvSC
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 10, 2025
बताते चलें कि अलीशान यूएई के लिए पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। उन्होंने 17 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 22 न स्कोर किए थे।
भारत ने 9 विकेट से 93 गेंद रहते जीता मैच
मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी यूएई 13.1 ओवर में 57 रन पर सिमट गई। टीम के लिए मैदान पर उतरे कुल 11 बल्लेबाजों में सिर्फ 2 ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। इस दौरान भारत के लिए कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने खाते में डाले।
A dominating show with the bat! 💪
— BCCI (@BCCI) September 10, 2025
A 9⃣-wicket win for #TeamIndia after chasing down the target in 4.3 overs. 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/Bmq1j2LGnG#AsiaCup2025 | #INDvUAE pic.twitter.com/ruZJ4mvOIV
फिर रन चेज के लिए मैदान पर उतरी टीम इंडिया ने सिर्फ 4.3 ओवर यानी 27 गेंद में 1 विकेट पर 60 रन बनाकर जीत अपने नाम कर ली। टीम इंडिया 93 गेंद बाकी रहते जीत दर्ज की। यह भारत की गेंदें बाकी रहने के लिहाज से सबसे बड़ी जीत रही थी। टीम के लिए अभिषेक शर्मा ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 16 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से 60 रन स्कोर कि।