Jasprit Bumrah: एशिया कप में जसप्रीत बुमराह की खूबसूरत 'यॉर्कर'... चारों खाने चित हुआ बल्लेबाज, VIDEO आपको कर देगा खुश

Jasprit Bumrah Yorker: सोशल मीडिया पर जसप्रीत बुमराह के यॉर्कर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो उन्होंने एशिया कप 2025 यूएई के खिलाफ डाली।

iconPublished: 11 Sep 2025, 09:39 AM
iconUpdated: 11 Sep 2025, 10:03 AM

Jasprit Bumrah Yorker In IND vs UAE: एशिया कप 2025 का दूसरा मुकाबला भारत और यूएई के बीच बुधवार (10 सितंबर) को दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। मुकाबले में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की सटीक और खूबसूरत यॉर्कर देखने को मिली, जिसने फैंस का दिल खुश कर दिया।

बुमराह की यॉर्कर का वीडियो देखकर जाहिर तौर पर आप भी खुश हो जाएंगे। बुमराह की यॉर्कर आगे बल्लेबाज चारों खाने चित नजर आया। बुमराह की इस शानदार गेंद ने ही टीम इंडिया को पहली सफलता भी दिलाई थी।

Jasprit Bumrah की खूबसूरत 'यॉर्कर'

बुमराह की यॉर्कर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बुमराह की गेंद बिल्कुल ठिकाने पर गिरती है। उनकी इस गेंद से ऑफ स्टंप उखड़कर बाहर गिर जाता है। भारतीय पेसर ने यूएई के ओपनर अलीशान शराफू को पवेलियन की राह दिखाई।

बताते चलें कि अलीशान यूएई के लिए पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। उन्होंने 17 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 22 न स्कोर किए थे।

भारत ने 9 विकेट से 93 गेंद रहते जीता मैच

मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी यूएई 13.1 ओवर में 57 रन पर सिमट गई। टीम के लिए मैदान पर उतरे कुल 11 बल्लेबाजों में सिर्फ 2 ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। इस दौरान भारत के लिए कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने खाते में डाले।

फिर रन चेज के लिए मैदान पर उतरी टीम इंडिया ने सिर्फ 4.3 ओवर यानी 27 गेंद में 1 विकेट पर 60 रन बनाकर जीत अपने नाम कर ली। टीम इंडिया 93 गेंद बाकी रहते जीत दर्ज की। यह भारत की गेंदें बाकी रहने के लिहाज से सबसे बड़ी जीत रही थी। टीम के लिए अभिषेक शर्मा ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 16 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से 60 रन स्कोर कि।

Read more: Asia Cup 2025 Points Table: भारत की धमाकेदार जीत के बाद बदला पॉइंट टेबल का हाल, कौन सी टीम पहुंची टॉप पर?

IND vs UAE: आउट हो गया था यूएई का बल्लेबाज, लेकिन सूर्यकुमार यादव ने इस वजह से अपील वापस लेकर जीता दिल; VIDEO

Follow Us Google News