Asia Cup 2025: जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में केवल तीन मैच ही खेल पाए थे। इसके पीछे की वजह उनका वर्कलोड मैनेजमेंट बताया गया था। अब उनके एशिया कप 2025 में खेलने की चर्चा तेज हो गई है।
जसप्रीत बुमराह खेलेंगे एशिया कप 2025? स्टार पेसर के वर्कलोड मैनेज करने के लिए BCCI ने बनाई ये रणनीति

Jasprit Bumrah Availability For Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम के ऐलान से पहले ही टीम के कई खिलाड़ियों की फिटनेस और ओवरवर्कलोड से जुड़ी खबरें सामने आ रही हैं। इस बीच टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर भी संशय बना हुआ है कि उन्हें एशिया कप 2025 के लिए टीम का हिस्सा बनाया जाएगा या नहीं।
लेकिन जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के नाम को लेकर लग रही अटकलों पर विराम लगता दिख रहा है। इंग्लैंड दौरे पर अपने वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर विवादों में रहे बुमराह अब 9 सितंबर से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया का हिस्सा हो सकते हैं। इससे जुड़ी एक रिपोर्ट वायरल हो रही है।
BCCI की क्या है रणनीति?
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, चयनकर्ता जसप्रीत बुमराह को इस टूर्नामेंट में भेजने के पक्ष में हैं। इसकी एक बड़ी वजह यह है कि अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में ही खेला जाएगा। साथ ही, टीम इंडिया ने पिछला एशिया कप जीता था और उसे इस खिताब का बचाव भी करना है।
🚨 BUMRAH TO PLAY ASIA CUP 2025. 🚨
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 12, 2025
- Jasprit Bumrah set to participate in Asia Cup, but might be rested from the 1st Test Vs West Indies. (PTI). pic.twitter.com/EcdCkUIzxL
रिपोर्ट के अनुसार, छोटे फॉर्मेट और कम मैचों को देखते हुए जसप्रीत बुमराह का चयन तय माना जा रहा है। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले उन्हें लगभग डेढ़ महीने का आराम भी मिलेगा, जिससे उनकी फिटनेस को लेकर चिंताएं भी कम होंगी।
वेस्टइंडीज दौरे से पहले Jasprit Bumrah को मिलेगा आराम?
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि एशिया कप 2025 के कारण जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच से आराम दिया जा सकता है। एशिया कप 2025 का फाइनल 28 सितंबर को होगा, जबकि भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच 2 अक्टूबर से शुरू होगा।

टीम इंडिया का एशिया कप 2025 शेड्यूल
- 10 सितंबर: भारत बनाम यूएई
- 14 सितंबर: भारत बनाम पाकिस्तान
- 19 सितंबर: भारत बनाम ओमान
- 20 से 26 सितंबर: सुपर फोर मैच
- 28 सितंबर: फाइनल मैच
Read More Here:
मोहम्मद शमी से अलग रहने वाली वाइफ हसीन जहां ने दी खुशखबरी, लेकिन पति पर बड़ा आरोप भी लगा दिया!
शाहरुख खान के बाद अब सलमान खान भी खरीदेंगे IPL टीम? सल्लू भाई ने तोड़ी चुप्पी, किया बड़ा खुलासा