ये क्या हुआ? रन लेने के लिए दौड़े जसप्रीत बुमराह, नॉन स्ट्राइकर एंड से हिले भी नहीं वरुण चक्रवर्ती, LIVE मैच में हुआ तमाशा!

IND vs AUS: भारत की पारी के अंत में जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती के बीच हुई गलतफहमी रन आउट में बदल गई। बुमराह के आउट होने के बाद उनका गुस्सा साफ दिखा, जबकि डगआउट में बैठे कोच गौतम गंभीर भी नाराज नजर आए।

iconPublished: 31 Oct 2025, 04:15 PM
iconUpdated: 31 Oct 2025, 04:22 PM

Jasprit Bumrah and Varun Chakravarthy run out during IND vs AUS 2nd T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया, और भारतीय बल्लेबाजी एक बार फिर बुरी तरह लड़खड़ा गई।

टीम इंडिया की ओर से केवल अभिषेक शर्मा ने कुछ रन बनाए, जबकि हर्षित राणा ने भी निचले क्रम में अहम योगदान दिया। बाकी बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं पाए, जिसके चलते भारतीय फैंस को निराशा हाथ लगी। वही अंत में जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती का हैरान करने वाला रन आउट देखने को मिला।

IND vs AUS: बुमराह और वरुण के बीच गलतफहमी, हुआ रन आउट

भारतीय पारी का आखिरी विकेट 19वें ओवर की चौथी गेंद पर गिरा। नेथन एलिस की गेंद को जसप्रीत बुमराह ने हल्का डिफेंड किया और रन लेने के लिए दौड़े, लेकिन नॉन-स्ट्राइकर एंड पर मौजूद वरुण चक्रवर्ती अपनी जगह से हिले नहीं।

Cricket field with green grass and a brown pitch in the center. Players in blue uniforms including a batsman holding a bat near the crease and a fielder in green nearby. Umpires in white and pink attire stand on the sides. Sponsor boards like SBI visible on the boundary. Additional fielders positioned around the outfield.

नतीजा यह हुआ कि गेंदबाज ने खुद बुमराह को रन आउट कर दिया। आउट होने के बाद बुमराह बेहद नाराज दिखे, और डगआउट में बैठे कोच गौतम गंभीर के चेहरे पर भी गुस्सा साफ झलक रहा था। सोशल मीडिया पर भी ये रन आउट काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।

IND vs AUS: भारतीय बल्लेबाजी क्रम हुआ फ्लॉप

ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले (IND vs AUS) में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, और जोश हेज़लवुड ने शुरुआत से ही भारतीय बल्लेबाजों पर दबाव बना दिया। उन्होंने पावरप्ले में चार विकेट झटकते हुए टीम इंडिया को पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया। शुरुआती झटकों से उबरने की कोशिश के बावजूद भारतीय पारी संभल नहीं पाई और निर्धारित ओवरों में टीम 125 रन तक ही पहुंच सकी।

Josh Hazlewood celebrates Suryakumar Yadav's wicket, Australia vs India, 2nd T20I, Melbourne, October 31, 2025

IND vs AUS: अभिषेक शर्मा की जुझारू पारी

जहां एक ओर विकेटों का पतन जारी था, वहीं दूसरी ओर अभिषेक शर्मा ने एक छोर थामे रखा और आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की। उन्होंने 37 गेंदों में 68 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 2 छक्के शामिल थे। अभिषेक की यह पारी भारतीय बल्लेबाजी का एकमात्र उजला पक्ष रही, जिसने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

Read More Here:

Shreyas Iyer का दर्द नहीं सह पाई सूर्यकुमार यादव की मां, लाल साड़ी पहन छठ पूजा में श्रेयस अय्यर के लिए मांगी दुआ

विमेंस वर्ल्ड कप सेमीफाइनल का मंच तैयार, इन चार टीमों में होगा घमासान; जानें डेट-टाइन-वेन्यू के साथ फुल डिटेल

तिरंगे का अपमान, किंग कोहली को नहीं है बर्दाश्त; सिडनी ग्राउंड में फैन से हुई चूक; विराट ने किया ऐसा गेस्चर जो हो रहा VIRAL