IND vs SA 1st Test: कोलकाता के ईडन गार्डन में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। जिसमें अब एक नया बवाल खड़ा हो गया है।
'बौना भी तो है बहन@@*...' जसप्रीत बुमराह ने उड़ाया टेम्बा बावुमा की हाइट का मजाक, सोशल मीडिया पर VIDEO ने मचाई आग
Table of Contents
IND vs SA 1st Test: कोलकाता टेस्ट मैच में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के एक बयान ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा रखा है। दरअसल बुमराह ने लाइव मैच के दौरान साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा की हाइट का मजाक उड़ा डाला है।
भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता में खेला जा रहा है। इस मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था।
IND vs SA 1st Test: क्या है पूरा मामला?
कोलकाता टेस्ट मैच से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टेम्बा बावुमा को बौना कहते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल हुा कुछ ऐसा, साउथ अफ्रीका की पहली पारी के 13वें ओवर की आखिरी गेंद पर बुमराह ने टेम्बा बावुमा को विकेटों के सामने फंसा लिया और एलबीडब्ल्यू की जोरदार अपील की। लेकिन मैदानी अंपायर ने आउट नहीं दिया। इसके बाद बुमराह डीआरएस के लिए अपने साथियों से बात करने लगे।
😭😭😭😭 https://t.co/GS44qSGmcj pic.twitter.com/3wMqbuV6ze
— soo washed (@anubhav__tweets) November 14, 2025
बुमराह ने बावुमा को बौना कहा?
बातचीत के दौरान बुमराह साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा को लेकर स्टंप माइक में कुछ कहते हुए सुनाई दिए। बुमराह ने बावुमा को लेकर कहा, बौना भी तो है बहन@@*। अब उनका ये कमेंट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और बुमराह को कई फैंस ट्रोल भी कर रहे हैं कि वो इस तरह से किसी की हाइट के बारे में नहीं बोल सकते।
— Pulga (@Lap_alt) November 14, 2025
टेम्बा बावुमा कुलदीप यादव की गेंद पर आउट हुए। ध्रुव जुरेल ने उनका शानदार कैच लपका। बावुमा 3 रन बनाकर आउट हुए। कोलकाता टेस्ट के पहले सेशन में जसप्रीत बुमराह का घातक रुप देखने को मिला। उन्होंने अपनी गेंदबाजी के पहले स्पेल में 7 ओवर में 4 मेडन के साथ 9 रन देकर 2 विकेट लिए। ये दोनों विकेट साउथ अफ्रीकी ओपनर्स के रहे।

IND vs SA 1st Test मैच का हाल
खबर लिखे जाने तक साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50.3 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 153 रन बना लिए हैं। इंडियन बॉलिंग की बात की जाए तो जसप्रीत बुमराह ने अभी तक 3 विकेट और सिराज-कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट चटकाए हैं।
LIVE मैच में टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले ने किसका कटवाया केक? दिग्गज का ईडन गार्डन से है स्पेशल कनेक्शन