VIDEO: ILT20 में गेंदबाज ने डाली अनोखी गेंद, देखकर हर कोई रह गया हैरान

Jason Holder: ILT20 के एलिमिनेटर मुकाबले में जेसन होल्डर ने एक ऐसी अजीब गेंद डाली, जिसे देखकर खिलाड़ी और फैंस सभी हैरान रह गए।

iconPublished: 02 Jan 2026, 02:12 PM
iconUpdated: 02 Jan 2026, 02:18 PM

क्रिकेट में कब क्या हो जाए, यह कहना मुश्किल है। एक ही ओवर में मैच का रुख बदल सकता है और कभी-कभी तो एक गेंद ही गेंदबाज के लिए चर्चा का विषय बन जाती है। ILT20 में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जब वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर जेसन होल्डर की एक गेंद सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

गेंद इतनी अजीब थी कि देखने वाले पहले हैरान हुए और फिर अपनी हंसी नहीं रोक पाए। साल 2025 में सबसे ज्यादा 97 टी20 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाने वाले होल्डर से ऐसी गलती की किसी को उम्मीद नहीं थी। अबू धाबी नाइट राइडर्स और दुबई कैपिटल्स के बीच खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में होल्डर (Jason Holder) ने एक ऐसी नो-बॉल फेंकी, जिसने पूरे मैच का माहौल ही बदल दिया और फैंस को चौंकाकर रख दिया।

ILT20 एलिमिनेटर में क्या हुआ था?

गुरुवार 1 जनवरी को खेले गए इस मुकाबले में अबू धाबी नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 158 रन बनाए। जवाब में दुबई कैपिटल्स की शुरुआत बेहद खराब रही। पारी के दूसरे ओवर में कप्तान जेसन होल्डर (Jason Holder) ने ओपनर टोबी एल्बर्ट को आउट कर टीम को शुरुआती बढ़त दिला दी। लेकिन इसी ओवर में होल्डर की एक गेंद चर्चा का कारण बन गई।

Jason Holder got a couple of early breakthroughs, Abu Dhabi Knight Riders vs Gulf Giants, ILT20 2025-26, Dubai, December 28, 2025

Jason Holder की ‘अजीब’ गेंद ने चौंकाया

ओवर की पांचवीं गेंद डालते वक्त होल्डर (Jason Holder) के हाथ से गेंद कुछ इस तरह फिसली कि वह हवा में काफी ऊंची चली गई। गेंद पिच से काफी पीछे जाकर सीधे स्लिप के फील्डर के पास गिरी। बल्लेबाज तो हैरान रह ही गया, खुद होल्डर को भी यकीन नहीं हुआ कि उनसे ऐसी गलती कैसे हो गई। अंपायर ने तुरंत इसे नो-बॉल करार दिया, जिससे दुबई कैपिटल्स को एक रन के साथ फ्री-हिट भी मिल गई।

शर्मिंदगी के बावजूद Jason Holder की दमदार वापसी

इस अजीब गेंद के बावजूद जेसन होल्डर (Jason Holder) ने अपने प्रदर्शन से साबित कर दिया कि वह बड़े मैचों के खिलाड़ी हैं। उन्होंने महज 3.2 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट झटके। खास बात यह रही कि अपने आखिरी दो विकेट उन्होंने लगातार गेंदों पर हासिल किए और दुबई कैपिटल्स की पूरी टीम को 108 रन पर ऑलआउट कर दिया।

नाइट राइडर्स की बड़ी जीत, क्वालिफायर-2 में एंट्री

अबू धाबी नाइट राइडर्स ने यह मुकाबला 50 रन के बड़े अंतर से जीत लिया। होल्डर के अलावा सुनील नरेन और लियम लिविंगस्टन ने भी 3-3 विकेट लेकर दुबई की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। इस जीत के साथ नाइट राइडर्स ने क्वालिफायर-2 में जगह बना ली है, जहां फाइनल में पहुंचने के लिए उसका सामना MI एमिरेट्स से होगा।

Read More: T20 World Cup 2026: गौतम गंभीर-अजीत अगरकर के पास भूल-चूक सुधारने का आखिरी मौका, टीम इंडिया का बदलेगा स्क्वॉड!

Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर की वापसी पर लगा 'ग्रहण', इंजरी से बड़ी मुसीबत में फंसे, क्या खत्म हो जाएगा करियर?