पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन पिछले कुछ सालों में लगातार गिरावट पर है। 2023 वनडे विश्व कप, 2024 टी20 विश्व कप और 2025 चैंपियंस ट्रॉफी—तीनों बड़े टूर्नामेंट में पाकिस्तान टीम का सफर पहले ही दौर में खत्म हो गया। इस खराब प्रदर्शन ने पाकिस्तान टीम की काबिलियत पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
दुनिया भर के क्रिकेट विशेषज्ञ और फैंस इस पर खुलकर अपनी राय रख रहे हैं। इसी चर्चा के बीच भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा था कि भारत की बी या सी टीम भी पाकिस्तान को आसानी से हरा सकती है।
गिलेस्पी ने Sunil Gavaskar के बयान को बताया बेतुका
गावस्कर के इस बयान पर पाकिस्तान के पूर्व कोच और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। गिलेस्पी ने गावस्कर की टिप्पणी को सिरे से खारिज करते हुए इसे बकवास बताया। उन्होंने कहा, "मैं इस बात से बिल्कुल सहमत नहीं हूं। मैंने Sunil Gavaskar की टिप्पणी सुनी कि भारत की बी या सी टीम पाकिस्तान की मुख्य टीम को हरा सकती है। यह पूरी तरह से बेतुका है। अगर पाकिस्तान सही खिलाड़ियों को चुनता है और उन्हें पर्याप्त समय देता है, तो यह टीम किसी भी मजबूत टीम को मात देने की काबिलियत रखती है।"
गौरतलब है कि जेसन गिलेस्पी इन दिनों दोहरी निराशा से गुजर रहे हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से ठीक पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें कोच पद से हटा दिया था। इसके बाद टूर्नामेंट में पाकिस्तान को भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार झेलनी पड़ी, जिससे टीम का सफर जल्द ही खत्म हो गया।
क्या है पूरा मामला?
पाकिस्तान क्रिकेट टीम में हाल के वर्षों में कई बड़े बदलाव हुए हैं। कप्तानी, चयन समिति और बोर्ड के अध्यक्ष पद पर लगातार फेरबदल देखे गए हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के बाद एक बार फिर टीम में बड़े बदलाव की उम्मीद जताई जा रही है। इसका संकेत इस बात से मिलता है कि रिजवान और बाबर आजम जैसे दिग्गजों को पहले ही टी20 टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।
भारत की ‘B’ या ‘C’ टीम भी पाकिस्तान को हरा देगी, Sunil Gavaskar के बयान पर भड़के गिलेस्पी; जानें पूरा मामला
Sunil Gavaskar: पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन पिछले कुछ सालों में लगातार गिरावट पर है। इसी बीच सुनील गावस्कर और जेसन गिलिस्पी के बीच बयानबाजी हुई है।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन पिछले कुछ सालों में लगातार गिरावट पर है। 2023 वनडे विश्व कप, 2024 टी20 विश्व कप और 2025 चैंपियंस ट्रॉफी—तीनों बड़े टूर्नामेंट में पाकिस्तान टीम का सफर पहले ही दौर में खत्म हो गया। इस खराब प्रदर्शन ने पाकिस्तान टीम की काबिलियत पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
दुनिया भर के क्रिकेट विशेषज्ञ और फैंस इस पर खुलकर अपनी राय रख रहे हैं। इसी चर्चा के बीच भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा था कि भारत की बी या सी टीम भी पाकिस्तान को आसानी से हरा सकती है।
गिलेस्पी ने Sunil Gavaskar के बयान को बताया बेतुका
गावस्कर के इस बयान पर पाकिस्तान के पूर्व कोच और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। गिलेस्पी ने गावस्कर की टिप्पणी को सिरे से खारिज करते हुए इसे बकवास बताया। उन्होंने कहा, "मैं इस बात से बिल्कुल सहमत नहीं हूं। मैंने Sunil Gavaskar की टिप्पणी सुनी कि भारत की बी या सी टीम पाकिस्तान की मुख्य टीम को हरा सकती है। यह पूरी तरह से बेतुका है। अगर पाकिस्तान सही खिलाड़ियों को चुनता है और उन्हें पर्याप्त समय देता है, तो यह टीम किसी भी मजबूत टीम को मात देने की काबिलियत रखती है।"
गौरतलब है कि जेसन गिलेस्पी इन दिनों दोहरी निराशा से गुजर रहे हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से ठीक पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें कोच पद से हटा दिया था। इसके बाद टूर्नामेंट में पाकिस्तान को भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार झेलनी पड़ी, जिससे टीम का सफर जल्द ही खत्म हो गया।
क्या है पूरा मामला?
पाकिस्तान क्रिकेट टीम में हाल के वर्षों में कई बड़े बदलाव हुए हैं। कप्तानी, चयन समिति और बोर्ड के अध्यक्ष पद पर लगातार फेरबदल देखे गए हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के बाद एक बार फिर टीम में बड़े बदलाव की उम्मीद जताई जा रही है। इसका संकेत इस बात से मिलता है कि रिजवान और बाबर आजम जैसे दिग्गजों को पहले ही टी20 टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।