पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज जेसन गिलेस्पी ने पाकिस्तान टेस्ट टीम के हेड कोच पद से इस्तीफे के पीछे की असली वजह बताई है। उनका बयान अभी सोशल मीडिया पर बयान वायरल हो रहा है।
‘मुझे अपमानित किया गया…’ पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने PCB की उड़ाईं धज्जियां, बताया किस वजह से छोड़ा कोच का पद
Table of Contents
पाकिस्तान क्रिकेट एक बार फिर विवादों के केंद्र में है। इस बार मामला किसी खिलाड़ी का नहीं, बल्कि टीम के हेड कोच रहे पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज जेसन गिलेस्पी का है। महज आठ महीने के भीतर ही पाकिस्तान टेस्ट टीम के कोच पद से इस्तीफा देकर गिलेस्पी ने सभी को चौंका दिया था।
अब खुद गिलेस्पी ने सामने आकर उन कारणों का खुलासा किया है, जिनकी वजह से उन्हें यह बड़ा फैसला लेना पड़ा। अप्रैल 2024 में पाकिस्तान टेस्ट टीम का हेड कोच बने जेसन गिलेस्पी से PCB को काफी उम्मीदें थीं। हालांकि पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज के समापन के बाद अचानक उनके इस्तीफे ने कई सवाल खड़े कर दिए।
सोशल मीडिया पर Jason Gillespie का बड़ा खुलासा
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर Q&A सेशन के दौरान जेसन गिलेस्पी (Jason Gillespie) ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर सीधे सवाल उठाए। उन्होंने बताया कि PCB ने कई अहम फैसले बिना उनसे चर्चा किए ले लिए। गिलेस्पी के मुताबिक, टीम का हेड कोच होने के बावजूद उन्हें अंधेरे में रखा गया, जो किसी भी प्रोफेशनल कोच के लिए अस्वीकार्य स्थिति है।

सहायक कोच को हटाने पर भड़के गिलेस्पी
गिलेस्पी (Jason Gillespie) ने सबसे बड़ा खुलासा सहायक कोच टिम नील्सन को हटाए जाने को लेकर किया। उन्होंने कहा,“मैं पाकिस्तान टेस्ट टीम का हेड कोच था, लेकिन PCB ने मुझसे बिना बात किए या सलाह लिए हमारे वरिष्ठ सहायक कोच को निकाल दिया। हेड कोच होते हुए यह मेरे लिए पूरी तरह अस्वीकार्य था।”
PSL के सवाल से उठा विवाद
Q&A सेशन में जब एक फैन ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) को लेकर सवाल किया तो गिलेस्पी (Jason Gillespie) ने लीग की तारीफ की। लेकिन इसके बाद एक अन्य फैन ने सीधा सवाल दाग दिया कि अगर PSL इतनी अच्छी है तो उन्होंने पाकिस्तान टीम क्यों छोड़ी। इसी सवाल के जवाब में गिलेस्पी का गुस्सा साफ नजर आया और उन्होंने पहली बार खुलकर PCB की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए।

Jason Gillespie के अंडर पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन
जेसन गिलेस्पी (Jason Gillespie) के कार्यकाल में पाकिस्तान टेस्ट टीम का प्रदर्शन मिला-जुला रहा। उनके कोच रहते पाकिस्तान को घरेलू टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश के खिलाफ 0-2 से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि इसके बाद टीम ने जोरदार वापसी करते हुए इंग्लैंड को घरेलू सीरीज में 2-1 से शिकस्त दी। बावजूद इसके, टीम चयन और कोचिंग स्टाफ से जुड़े फैसलों को लेकर गिलेस्पी और PCB अधिकारियों के बीच लगातार मतभेद बने रहे, जो अंततः उनके इस्तीफे की वजह बने।
Kuldeep Yadav ने मंगेतर वंशिका संग रोमांटिक अंदाज में किया न्यू ईयर सेलिब्रेट, PHOTOS