जम्मू-कश्मीर के क्रिकेटर ने सड़क हादसे में गंवाई जान, दर्दनाक CCTV VIDEO आया सामने

Fareed Hussain: जम्मू-कश्मीर के उभरते क्रिकेटर फरीद हुसैन की पूंछ जिले में सड़क हादसे में मौत हो गई। स्कूटर सवार हुसैन कार के अचानक खुले दरवाजे से टकरा गए।

iconPublished: 25 Aug 2025, 06:49 PM
iconUpdated: 25 Aug 2025, 11:34 PM

Fareed Hussain Accident: जम्मू-कश्मीर क्रिकेट को बड़ा झटका लगा है। पूंछ जिले के रहने वाले उभरते हुए क्रिकेटर फरीद हुसैन का सड़क दुर्घटना में निधन हो गया। सामने आए सीसीटीवी फुटेज ने इस हादसे को लेकर सबको हैरत में डाल दिया है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि हुसैन स्कूटर से सफर कर रहे थे, तभी सड़क पर खड़ी एक कार का दरवाजा अचानक खुला और उनका स्कूटर सीधे उससे टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि हुसैन संभल नहीं पाए और सड़क पर गिर पड़े।

घटना के बाद उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने प्रयासों के बावजूद उन्हें बचा नहीं पाया। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह दर्दनाक हादसा बीते शनिवार को हुआ। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। क्रिकेट प्रेमी और स्थानीय लोग इसे जम्मू-कश्मीर क्रिकेट के लिए बड़ी क्षति मान रहे हैं।

Fareed Hussain ने बनाई थी अलग पहचान

फरीद हुसैन (Fareed Hussain) प्रदेश स्तर पर लगातार क्रिकेट खेलते थे और उन्होंने रीजनल टूर्नामेंट्स में अपनी अलग पहचान बनाई थी। मेहनती और प्रतिभाशाली क्रिकेटर के तौर पर उन्हें जाना जाता था। स्थानीय क्रिकेट जगत का मानना है कि आने वाले समय में हुसैन बड़े मंच पर अपनी प्रतिभा दिखा सकते थे।

जम्मू कश्मीर से निकले है काफ़ी खिलाड़ी

जम्मू-कश्मीर से परवेज रसूल, उमरान मलिक और अब्दुल समद जैसे क्रिकेटर निकलकर भारतीय क्रिकेट में पहचान बना चुके हैं। ऐसे में फरीद हुसैन (Fareed Hussain) को भी उसी राह पर देखा जा रहा था। लेकिन उनकी असमय मौत ने सभी को गहरे सदमे में डाल दिया है।

J&K cricketer Fareed Hussain dies in road accident, CCTV captures tragedy - India Today

पुलिस ने शुरू की जांच

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है कि हादसे की जिम्मेदारी किसकी बनती है। फिलहाल क्रिकेट जगत और फरीद के चाहने वालों में गम का माहौल है।

Read more: Dream11 के बाद टीम इंडिया के टाइटल स्पॉन्सर की दौड़ में कौन आगे? एक का इंग्लैंड टीम के साथ हुआ है करार

Follow Us Google News