Akash Deep: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पांचवें टेस्ट मैच में बेन डकेट और आकाश दीप के बीच हल्की-फुल्की कहासुनी देखने को मिली। अब यह टेस्ट सीरीज खत्म हो चुकी है। लेकिन मामला अभी भी गरमाया हुआ है।
आकाश दीप पर ICC लगाएगा बैन? ओवल टेस्ट में बेन डकेट को आउट करने के बाद कंधे पर हाथ रखने पर कोच ने की बोर्ड से सजा की मांग

James Knott on Akash Deep Ben Duckett Controversy: भारत और इंग्लैंड के बीच हाल ही में संपन्न एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के बाद एक घटना ने नया विवाद खड़ा कर दिया है। यह घटना ओवल टेस्ट से जुड़ी है। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट के कोच जेम्स नॉट ने भारतीय तेज गेंदबाज आकाश दीप की एक हरकत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) से प्रतिबंध लगाने की मांग की है।
बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 से बराबरी पर समाप्त हुई। टीम इंडिया ने आखिरी टेस्ट मैच 6 रन से जीतकर सीरीज ड्रॉ पर समाप्त की। इस सीरीज के हीरो मोहम्मद सिराज रहे।
ओवल टेस्ट में क्या हुआ था?
ये घटना बेन डकेट के आउट होने के बाद हुई। विकेट मिलने के बाद आकाश दीप (Akash Deep) ने उनके कंधे पर हाथ रखा और कुछ शब्द कहे। मैदान पर तनाव बढ़ता देख टीम इंडिया के साथी खिलाड़ी केएल राहुल को बीच-बचाव करना पड़ा। हालांकि इस घटना पर आईसीसी की ओर से कोई आधिकारिक कार्रवाई नहीं की गई है, लेकिन डकेट के कोच का मानना है कि इस तरह के व्यवहार पर लगाम लगनी चाहिए।
Akash Deep Reply to Ben Ducket in England Test Match #AkashDeep #benduckett #IndiaVsEngland #TeamIndia pic.twitter.com/PPDyvxoeVh
— Manoj Sharma (@manojsharma_uk) August 2, 2025
कोच ने की बैन की मांग
टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए बेन डकेट के कोच जेम्स नॉट ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, "यह एक कॉम्पिटेटिव सीरीज का हिस्सा था, लेकिन युवा खिलाड़ियों को इस तरह का व्यवहार करने से रोकने के लिए प्रतिबंध जरूर जरूरी है। हालांकि, यह मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से मायने नहीं रखता।"

जेम्स नॉट ने आगे कहा कि भले ही लोग बेन डकेट को शांत स्वभाव का समझते हों, लेकिन वह मैदान पर काफी कॉम्पिटेटिव हैं, जैसा कि पूरी सीरीज में देखने को मिला। उन्होंने यह भी बताया कि जब डकेट क्रीज पर होते थे, तो शुभमन गिल को भी चुनौती का सामना करने में मजा आता था।
ओवल टेस्ट में Akash Deep ने जड़ा था अर्धशतक
ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में आकाश दीप (Akash Deep) नाइट वॉचमैन के तौर पर बल्लेबाजी करने उतरे। उन्होंने इस पारी में अपने करियर का पहला अर्धशतक लगाया। आकाश ने 94 गेंदों में 70.21 के स्ट्राइक रेट से 66 रन बनाए। आकाश दीप ने इस टेस्ट सीरीज में कुल 13 विकेट लिए।
Read More Here:
संजू सैमसन के बाद कौन बनेगा राजस्थान रॉयल्स का कप्तान? रियान पराग और यशस्वी जायसवाल के बीच जंग
विराट कोहली-रोहित शर्मा के 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलने पर लटकी तलवार, क्या है बड़ी वजह?