Jacob Bethell: सिडनी टेस्ट में जैकब बेथेल का ऐतिहासिक शतक, यह कारनामा करने वाले बने पांचवें इंग्लिश बल्लेबाज

सिडनी टेस्ट में जैकब बेथेल ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक लगाकर इतिहास रच दिया है। 22 वर्षीय बल्लेबाज ने इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया है।

iconPublished: 07 Jan 2026, 12:53 PM
iconUpdated: 07 Jan 2026, 01:00 PM

Jacob Bethell maiden century: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा एशेज टेस्ट मुकाबला कई मायनों में खास बन गया है। इस मैच में इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज जैकब बेथेल ने ऐसा कारनामा कर दिखाया, जिसने उन्हें इतिहास के पन्नों में दर्ज करा दिया। दबाव भरे हालात में खेलते हुए बेथेल ने दूसरी पारी में शानदार शतक जड़ा और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।

बेथेल (Jacob Bethell) का यह शतक इसलिए भी खास है क्योंकि यह उनके टेस्ट करियर का पहला शतक है। महज पांच टेस्ट मैच खेलने वाले इस युवा खिलाड़ी ने बड़े मंच पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया और यह साबित कर दिया कि इंग्लैंड को भविष्य का एक भरोसेमंद बल्लेबाज मिल गया है।

सिडनी टेस्ट में Jacob Bethell का यादगार शतक

सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में इंग्लैंड की शुरुआत लड़खड़ाई थी। जैक क्रॉली के जल्दी आउट होने के बाद नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए उतरे जैकब बेथेल (Jacob Bethell) ने पारी को संभाला। उन्होंने संयम और आक्रामकता का बेहतरीन संतुलन दिखाया। बेथेल ने चौका लगाकर अपनी सेंचुरी पूरी की। उन्होंने 162 गेंदों में 12 चौकों की मदद से यह शतक पूरा किया, जो इंग्लैंड के लिए इस मुश्किल मैच में बेहद अहम साबित हुआ।

Image

इस ऐतिहासिक सूची में शामिल हुआ नाम

जैकब बेथेल (Jacob Bethell) इंग्लैंड के पांचवें ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने अपना पहला फर्स्ट क्लास शतक सीधे टेस्ट क्रिकेट में लगाया हो। उनसे पहले यह उपलब्धि हेनरी वुड, जैक रसेल, स्टुअर्ट ब्रॉड और गस एटकिंसन हासिल कर चुके हैं।

22 साल की उम्र में बड़ा मुकाम

महज 22 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाना किसी भी युवा खिलाड़ी के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जाती है। बेथेल (Jacob Bethell) ने अपनी पारी के दौरान गजब का धैर्य दिखाया और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को लंबे समय तक बांधे रखा।

Image

मैच की स्थिति और आगे की चुनौती

मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 567 रन बनाकर 183 रनों की बढ़त हासिल की थी। इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 200 से ज्यादा रन बना लिए हैं। बेथेल के अलावा बेन डकेट ने 42 रनों की उपयोगी पारी खेली, जबकि जो रूट सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए।