फील्डिंग करते हुए सरकी जैकब बेथल की पैंट, अंडरवियर पर छपी तस्वीर देख हंसी से लोटपोट हुए फैंस; शर्म से पानी-पानी हुआ खिलाड़ी

बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान फील्डिंग करते वक्त जैकब बेथल की पैंट सरक गई, जिसके बाद अंडरवियर पर छपी एशेज ट्रॉफी की तस्वीर कैमरे में कैद हो गई।

iconPublished: 26 Dec 2025, 04:39 PM
iconUpdated: 26 Dec 2025, 04:50 PM

Jacob Bethell pant slipped during fielding: इंग्लैंड के युवा क्रिकेटर जैकब बेथल एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह न तो उनका खेल है और न ही कोई बड़ी उपलब्धि। बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान मैदान पर उनके साथ ऐसा वाकया हुआ, जिसने उन्हें पलभर में सोशल मीडिया का चर्चित चेहरा बना दिया।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे टेस्ट मैच में फील्डिंग के दौरान बेथल एक अजीब और शर्मनाक स्थिति में फंस गए। कुछ ही सेकंड का यह पल कैमरे में कैद हो गया और देखते ही देखते इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

फील्डिंग करते हुए सरकी Jacob Bethell की पैंट

मैच के दौरान जैकब बेथल (Jacob Bethell) ने फील्डिंग करते हुए एक शानदार डाइव लगाकर गेंद को रोकने की कोशिश की। डाइव के दौरान वह स्लाइड करते हुए आगे बढ़े, लेकिन इसी बीच उनकी पैंट नीचे सरक गई। जैसे ही कैमरे की नजर उन पर पड़ी, यह पल टीवी स्क्रीन पर साफ दिखाई देने लगा और स्टेडियम में मौजूद दर्शकों के साथ-साथ टीवी पर मैच देख रहे फैंस भी चौंक गए।

अंडरवियर पर छपी तस्वीर बनी चर्चा का विषय

आमतौर पर फील्डिंग के दौरान पैंट का सरक जाना कोई नई बात नहीं है, लेकिन बेथल (Jacob Bethell) के मामले में बात कुछ और ही थी। दरअसल, उनके अंडरवियर पर एशेज ट्रॉफी की तस्वीर छपी हुई थी। कैमरे में यह साफ दिखते ही फैंस हंसी से लोटपोट हो गए। सोशल मीडिया पर मीम्स और मजेदार प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई, जबकि खुद बेथल इस स्थिति में काफी असहज नजर आए।

शर्म से पानी-पानी हुआ खिलाड़ी

जैसे ही जैकब बेथल (Jacob Bethell) को एहसास हुआ कि कैमरा उन पर है, वह तुरंत अपनी पैंट ठीक करते नजर आए। उनके चेहरे पर साफ झेंप और शर्मिंदगी दिखाई दे रही थी। हालांकि, यह साफ नहीं हो पाया कि उन्होंने ऐसा अंडरवियर क्यों पहना था या यह महज संयोग था, लेकिन इस घटना ने उन्हें कुछ देर के लिए चर्चा का केंद्र जरूर बना दिया।

Image

कैसा है मुकाबले का हाल

मैच की बात करें तो इंग्लैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम 152 रन पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए माइकल नेसर ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाए, जबकि उस्मान ख्वाजा ने 29 और एलेक्स कैरी ने 20 रनों का योगदान दिया। इंग्लैंड की ओर से जोश टंग ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट झटके। वही इस स्कोर के जवाब में इंग्लैंड की टीम सिर्फ 110 रनों पर सिमट गई और दिन की समाप्ति तक ऑस्ट्रेलिया ने अपने पास 46 रनों की बढ़त हासिल कर ली है।

Read More: कौन है देवेंद्र सिंह बोरा? जिसकी गेंद पर रोहित शर्मा हुए गोल्डन डक का शिकार, डेथ ओवर का है महारथी

धोनी की राह चला उनका चेला, दिखाई बिजली से भी तेज रफ्तार; पलक झपकाते विराट कोहली को किया स्टंप आउट

T20 World Cup से पहले गरजा रिंकू सिंह का बल्ला, 60 गेंदों पर तूफानी शतक ठोका; चंड़ीगढ़ को दिया पहाड़ सा टारगेट