Jacob Bethell ने 22 साल की उम्र में एशेज में जड़ा पहला शतक, भावुक हुए पिता; स्टैंड्स में पूरे परिवार की आंखे हुई नम

सिडनी टेस्ट में जैकब बेथेल ने मुश्किल हालात में अपने टेस्ट करियर का पहला शतक लगाकर इतिहास रच दिया। 22 वर्षीय बल्लेबाज के शतक पूरा होने पर उनके परिवार का भावुक रिएक्शन देखने को मिला।

iconPublished: 07 Jan 2026, 02:53 PM
iconUpdated: 07 Jan 2026, 11:34 PM

Jacob Bethell family emotional on his century: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच सिडनी के मैदान पर एशेज 2025-26 का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच की पहली पारी में इंग्लैंड की टीम काफी पिछड़ गई थी, लेकिन दूसरी पारी में उसने जोरदार वापसी करने की कोशिश की है। इस संघर्षपूर्ण वापसी में युवा बल्लेबाज जैकब बेथेल ने अहम भूमिका निभाई।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुश्किल हालात में बल्लेबाजी करने उतरे बेथेल ने दूसरी पारी में अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ दिया। टॉप ऑर्डर के जल्दी ढह जाने के बाद उन्होंने पारी को संभाला और जिम्मेदारी के साथ बल्लेबाजी करते हुए एक ऐतिहासिक शतकीय पारी खेली। इस खास लम्हे के दौरान स्टेडियम में मौजूद उनका परिवार भी भावनाओं से भर उठा, जिसका रिएक्शन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Jacob Bethell के शतक पर भावुक हुआ परिवार

दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए जैसे ही जैकब बेथेल (Jacob Bethell) ने अपना शतक पूरा किया, स्टैंड्स में मौजूद उनका परिवार खुशी से झूम उठा। कैमरे ने उनके पिता की नम आंखों को भी कैद कर लिया, जिनका भावुक रिएक्शन फैंस के दिल को छू गया। यह दृश्य अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और बेथेल की इस ऐतिहासिक पारी को और भी खास बना रहा है।

Jacob Bethell ने रचा इतिहास

इस मुकाबले में महज 22 साल की उम्र में एशेज टेस्ट में शतक लगाकर जैकब बेथेल ने सभी को चौंका दिया। उन्होंने न सिर्फ दबाव में शानदार पारी खेली, बल्कि इतिहास भी रच दिया। बेथेल अपना पहला फर्स्ट क्लास शतक सीधे टेस्ट क्रिकेट में लगाने वाले इंग्लैंड के पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं।

Image

इंग्लिश पारी को संभाला

दूसरी पारी में इंग्लैंड की शुरुआत एक बार फिर बेहद खराब रही और टीम ने जल्दी विकेट गंवा दिए। ऐसे मुश्किल हालात में जैकब बेथेल ने जिम्मेदारी संभाली और पारी को स्थिरता दी। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 8 विकेट के नुकसान पर 302 रन बना लिए हैं।

इंग्लैंड की ओर से बेथेल 142 रन बनाकर नाबाद हैं और उन्होंने अब तक 15 चौके जड़े हैं। उनके साथ मैथ्यू पॉट्स क्रीज पर मौजूद हैं। इंग्लैंड के पास फिलहाल 119 रनों की बढ़त है, जिसे टीम आखिरी दिन और आगे ले जाने की कोशिश करेगी।