IND vs WI: ऐसे तो नहीं थे बुमराह... दिल्ली टेस्ट में विकेट न मिलने पर बौखलाए, गुस्से में अंपायर से LIVE मैच में कह डाली ये बात

IND vs WI 2nd Test Day 4: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रहे टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह ने लाइव मैच में अपना आपा खो दिया।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 13 Oct 2025, 12:07 PM
iconUpdated: 13 Oct 2025, 12:17 PM

IND vs WI 2nd Test Day 4: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दिल्ली में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है जिसका आज चौथा दिन है। फॉलोआन के बाद से जहां वेस्टइंडीज की ओर से शानदार कमबैक देखने को मिला तो वहीं दूसरी ओर भारतीय गेंदबाजों काफी बेबस नजर आ रहे हैं।

इस बीच दिल्ली टेस्ट के चौथे दिन टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह लाइव मैच में इस कदर झुझला गए कि उन्होंने अंपायर पर ही अपनी भड़ास निकाल डाली। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

जॉन कैंपबेल का शतक

वेस्टइंडीज की ओर से टेस्ट मैच के चौथे दिन जॉन कैंपबेल के बल्ले से शानदार और टेस्ट क्रिकेट का पहला शतक देखने को मिला। जॉन कैंपबेल जब 94 रन पर थे तो उन्होंने छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया। इस दौरान बुमराह और अंपायर के बीच लाइव मैच में पंगा भी हो गया।

John Campbell Century
John Campbell Century

क्यों गुस्सा हुए Jasprit Bumrah?

दरअसल ये घटना उस समय की है जब कैंपबेल 94 रन बनाकर खेल रहे और उनके सामने गेंदबाजी के लिए जसप्रीत बुमराह आए। बुमराह ने गेंद डाली जो बल्लेबाज के पैड पर लगी। इसल दौरान उन्होंने अंपायर से जोरदार अपील की लेकिन अंपायर ने आउट का इशारा नहीं किया। बुमराह अपनी गेंद को लेकर काफी कॉन्फिडेंट थे और उन्होंने शुभमन गिल को DRS लेने के लिए मनाया।

Bumrah की गेंद पर आउट थे कैंपबेल?

रिप्ले में देखा गया कि गेंद बल्ले और पैड दोनों पर एक साथ लगी। काफी देर तक इंतजार करने के बाद आखिरकार थर्ड अंपायर ने जॉन कैंपबेल को नॉट आउट करार दिया। जसप्रीत बुमराह इस फैसले से नाखुश नजर आए क्योंकि रिप्ले में दिखा कि गेंद बल्ले और पैड पर साथ लगी थी। इस दौरान कैंपबेल 94 रन बनाकर खेल रहे थे और अगर वो उस वक्त आउट हो जाते तो अपना पहला टेस्ट शतक पूरा नहीं कर पाते।

Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

अंपायर से भिड़े बुमराह?

बुमराह काफी निराश दिखाई दिए। इस दौरान उनका स्टंप माइक पर अंपायर से बात करने का ऑडियो वायरल हो गया। बुमराह ने अंपायर से कहा "ये आउट है। आपको भी ये बात पता है, बस टेक्नोलॉजी इसे साबित नहीं कर पाई।" दिल्ली टेस्ट में अभी तक बुमराह ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया। उन्हें अभी तक सिर्फ 1 विकेट ही हासिल हुआ है।

Read More: IND vs WI: John Campbell ने वेस्टइंडीज के 23 साल का सूखा किया खत्म, बड़े-बड़े दिग्गज नहीं कर सके ये कारनामा

'बर्थडे गर्ल' ने टीम इंडिया के अरमानों पर फेरा पानी, एनाबेल सदरलैंड ने रचा इतिहास

ट्रॉफी का अपमान रोहित शर्मा को बर्दाश्त नहीं; श्रेयस अय्यर से हुई भूल, हिटमैन ने किया कुछ ऐसा, दिल जीत रहा VIDEO