भारतीय टीम से बाहर चल रहे अनुभवी खिलाड़ी को अचानक दिल्ली की कप्तानी सौंपी गई, ऋषभ पंत और आयुष बदोनी की गैरमौजूदगी में टीम मैनेजमेंट को यह बड़ा फैसला लेना पड़ा।
भारतीय टीम से बाहर चल रहे खिलाड़ी को अचानक सौंपी गई कप्तानी, इस वजह से लिया गया बड़ा फैसला
एक ओर भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज चल रही है, तो दूसरी ओर घरेलू क्रिकेट में विजय हजारे ट्रॉफी अपने निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी है। सेमीफाइनल की दौड़ तेज है और हर मुकाबला ‘करो या मरो’ जैसा बन गया है। इसी बीच दिल्ली की टीम ने विदर्भ के खिलाफ मैदान पर उतरते हुए एक बड़ा और चौंकाने वाला फैसला लिया।
दिल्ली ने ऐसे खिलाड़ी को कप्तानी सौंपी है, जो पिछले कई सालों से टीम इंडिया से बाहर चल रहा है। हालात ऐसे बने कि एक के बाद एक झटकों के बीच टीम मैनेजमेंट को मजबूरी में यह बड़ा फैसला लेना पड़ा, जिसने घरेलू क्रिकेट में नई चर्चा छेड़ दी है।
अचानक बदली कप्तानी, Ishant Sharma को मिली कमान
विजय हजारे ट्रॉफी के अहम मुकाबले में दिल्ली की कप्तानी की जिम्मेदारी अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) को सौंपी गई। ईशांत (Ishant Sharma) लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर हैं, लेकिन अनुभव के लिहाज से वह आज भी घरेलू क्रिकेट के बड़े नामों में गिने जाते हैं। अचानक कप्तानी मिलना इस बात का संकेत है कि दिल्ली को नॉकआउट मुकाबले में अनुभव की सख्त जरूरत थी।

ऋषभ पंत की चोट ने बिगाड़ा समीकरण
दिल्ली की टीम की कमान आमतौर पर ऋषभ पंत के हाथों में रहती है। हालांकि, भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के लिए चुने जाने के बाद पंत ने दिल्ली का साथ छोड़ा और अब चोटिल होकर टीम इंडिया से भी बाहर हो गए हैं। उनकी गैरमौजूदगी ने दिल्ली के कप्तानी प्लान को पूरी तरह बदल दिया।
आयुष बदोनी की टीम इंडिया में एंट्री, दिल्ली को दूसरा झटका
पंत के बाहर होने के बाद दिल्ली की कप्तानी आयुष बदोनी को मिलने वाली थी, लेकिन किस्मत ने यहां भी करवट बदली। पहले वनडे में वॉशिंगटन सुंदर के चोटिल होने के बाद चयनकर्ताओं ने बदोनी को अचानक टीम इंडिया में शामिल कर लिया। यह उनका पहला राष्ट्रीय टीम कॉल-अप है। टीम इंडिया में शामिल होने के कारण बदोनी को भी दिल्ली का साथ छोड़ना पड़ा, जिससे कप्तानी का विकल्प खत्म हो गया।
2021 के बाद वापसी का इंतजार कर रहे हैं Ishant Sharma
ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) ने साल 2007 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था और लंबे समय तक भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण की रीढ़ रहे। वनडे और टी20 से वह पहले ही बाहर हो चुके हैं, जबकि 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट के बाद से टेस्ट टीम से भी दूर हैं। हालांकि उन्होंने अब तक संन्यास का ऐलान नहीं किया है और घरेलू क्रिकेट में दिल्ली के लिए लगातार खेलते नजर आते हैं।
Read More Here:
रोहित शर्मा टोटल सेंचुरी - टेस्ट, वनडे और T20 में कितने शतक लगाए हैं?
Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन