'मेरा बेटा बहुत मेहनत करता है…' ईशान किशन के सिलेक्शन पर भावुक हुई मां, भगवान को याद कर दिया इमोशनल बयान

T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है, जिसमें ईशान किशन (Ishan Kishan) को शामिल किया गया है। इस चयन के बाद, उनकी मां ने एक इमोशनल बयान शेयर किया है।

iconPublished: 20 Dec 2025, 10:44 PM
iconUpdated: 20 Dec 2025, 11:34 PM

Ishan Kishan's Mother Became Emotional: टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2025 के लिए कमर कस रही है। जिसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यों वाली भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। कुछ बदलावों ने सभी को चौंका दिया। शुभमन गिल को टीम से बाहर कर दिया गया है, जबकि ईशान किशन को शामिल किया गया है।

जिस तरह शुभमन गिल का बाहर होना चर्चा का विषय बना, उसी तरह ईशान किशन (Ishan Kishan) का टीम में शामिल होना भी चर्चा का विषय बन गया। इस बीच, ईशान की मां ने एक इमोशनल बयान दिया है।

ईशान किशन के सिलेक्शन पर भावुक हुई मां

ईशान किशन ने आखिरी बार 8 नवंबर, 2023 को भारतीय टीम के लिए खेला था। तब से वो भारतीय टीम से बाहर हैं। उनके सिलेक्शन के बारे में न्यूज18 से बात करते हुए उनकी मां ने कहा, "मैं पूजा कर रही थी। जैसे ही भगवान की तरफ देखा, मेरी आंखों से अपने आप आंसू निकलने लगे। मेरा बेटा बहुत मेहनत करता आया है, उसने जिंदगी में बहुत कुछ सहा है। आज उसकी मेहनत का फल उसे मिला है।"

इसके बाद ईशान किशन की मां ने कहा, "भगवान ने एक मां की सुनी है, भगवान ने ईशान की मेहनत की सुनी।"

अपने सिलेक्शन खुश हैं ईशान किशन

ईशान किशन ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए इंडियन टीम में चुने जाने पर अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, "मैं बहुत खुश हूं।" ईशान (Ishan Kishan) ने हाल ही में झारखंड को मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 का टाइटल जिताया था।

Ishan Kishan के टी20 इंटरनेशनल आंकड़े

ईशान किशन ने अब तक भारत के लिए कुल 32 टी20 मैच खेले हैं। इन 32 मैचों में उन्होंने 25.67 की औसत से 796 रन बनाए हैं, जिसमें छह अर्धशतक शामिल हैं। वहीं, 216 टी20 मैचों में ईशान किशन ने 30.14 की औसत से 5787 रन बनाए हैं, जिसमें छह शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं।

Read More Here:

वानखेड़े में लियोनल मेसी से मिले सुनील छेत्री, भारतीय लेजेंड ने पहनी नंबर 10 की जर्सी; देखें VIDEO

'इस बात को खत्म करें…' स्मृति मंधाना ने पलाश मुच्छल से तोड़ी शादी, रिश्ता टूटने के बाद लोगों से की खास अपील

Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन

T20I World Cup 2026: 20 टीमें, 55 मैच और 8 वेन्यू... कब और कहां खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला?