प्लेइंग-11 से बाहर होने के बावजूद मैदान पर क्यों दौड़ते दिखे ईशान किशन? सूर्यकुमार यादव के बयान को लेकर मचा बवाल

प्लेइंग-11 से बाहर होने के बावजूद ईशान किशन का मैदान पर दौड़ते नजर आना विवाद का कारण बन गया, जिसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव के इंजरी वाले बयान पर फैंस और एक्सपर्ट्स ने सवाल खड़े कर दिए।

iconPublished: 29 Jan 2026, 10:07 AM
iconUpdated: 29 Jan 2026, 10:17 AM

Was Ishan Kishan really injured during the 4th T20I? भारत और न्यूजीलैंड के बीच वाइजैग में खेले गए चौथे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम की हार से ज्यादा चर्चा एक अलग ही मुद्दे ने बटोर ली। भारतीय प्लेइंग-11 से ईशान किशन का बाहर होना पहले ही चौंकाने वाला था, लेकिन मैच के दौरान जो कुछ देखने को मिला, उसने इस फैसले पर सवालों की झड़ी लगा दी।

मैच से पहले कप्तान सूर्यकुमार यादव ने ईशान किशन को इंजरी के कारण बाहर रखने की बात कही थी। लेकिन मुकाबले के बीच जब ईशान किशन मैदान पर दौड़ते हुए नजर आए, तो कप्तान के बयान पर खुद फैंस ही नहीं, क्रिकेट एक्सपर्ट्स भी हैरान रह गए। यही वजह रही कि सोशल मीडिया पर यह मामला तेजी से तूल पकड़ गया।

प्लेइंग-11 से बाहर क्यों रहे Ishan Kishan?

चौथे टी20 में भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में ईशान किशन (Ishan Kishan) का नाम शामिल नहीं था। उनकी जगह अर्शदीप सिंह को टीम में मौका दिया गया। टॉस के दौरान सूर्यकुमार यादव ने साफ कहा कि गुवाहाटी में खेले गए तीसरे टी20 के दौरान फील्डिंग करते वक्त ईशान किशन को चोट लग गई थी, इसी वजह से उन्हें वाइजैग मुकाबले से बाहर रखा गया।

Ishan Kishan took off from where he left last game, India vs New Zealand, 3rd T20I, Guwahati, January 25, 2026

क्या सूर्यकुमार यादव ने बोला झूठ?

कप्तान के इस बयान पर सवाल तब खड़े हुए जब मैच के दौरान ईशान किशन (Ishan Kishan) को मैदान पर भागते हुए देखा गया। वह न सिर्फ फील्ड पर सक्रिय नजर आए, बल्कि बल्लेबाजी कर रहे साथी खिलाड़ियों को ड्रिंक्स भी सर्व करते दिखे। चोट का हवाला देकर बाहर किए गए खिलाड़ी का इस तरह दौड़ना फैंस को हजम नहीं हुआ। ईशान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और इसके साथ ही सूर्यकुमार यादव के बयान को लेकर बहस छिड़ गई।

वायरल वीडियो के बाद फैंस ने उठाए सवाल

ईशान किशन (Ishan Kishan) के मैदान पर दौड़ने के वीडियो के सामने आने के बाद फैंस के मन में कई सवाल उठने लगे। क्या ईशान किशन वाकई चोटिल थे या फिर उन्हें किसी और वजह से टीम से बाहर रखा गया? सोशल मीडिया पर फैंस कप्तान के बयान को लेकर तीखी प्रतिक्रिया देने लगे और टीम मैनेजमेंट की पारदर्शिता पर भी सवाल उठाए गए।

Read More: गौतम गंभीर का चार स्पेशलिस्ट गेंदबाज वाला प्लान फेल, चौथे T20I में न्यूजीलैंड ने भारत को 50 रनों से हराया

Axar Patel की कब होगी वापसी? कैप्टन सूर्या ने दिया अपडेट

चौथे टी20 की प्लेइंग XI से ईशान किशन क्यों हुए बाहर? कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बताई बड़ी वजह