Ishan Kishan 33 balls century: विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 का आगाज़ हो चुका है, जहां पहले राउंड के मुकाबलों में कई टीमें आमने-सामने हैं और बड़े-बड़े सितारे मैदान पर एक्शन में नजर आ रहे हैं। इसी क्रम में ग्रुप ए का अहम मुकाबला झारखंड और कर्नाटक के बीच अहमदाबाद में खेला जा रहा है।
इस मुकाबले में झारखंड की ओर से कप्तान ईशान किशन ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरते हुए किशन ने ताबड़तोड़ अंदाज में शतक जड़ा और अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। उन्होंने महज 33 गेंदों में अपना शतक पूरा कर दर्शकों को रोमांचित कर दिया।
Ishan Kishan ने मात्र 33 गेंदों में जड़ा शतक
ईशान किशन इस मुकाबले में छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए थे। उन्होंने शुरुआत से ही आक्रामक अंदाज अपनाया और जमकर चौके-छक्के लगाए। किशन ने महज 33 गेंदों का सामना करते हुए अपना शतक पूरा कर लिया। उनके इस विस्फोटक प्रदर्शन की बदौलत झारखंड एक विशाल स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही।
ईशान किशन ने खेली विशाल पारी
इस मुकाबले में ईशान किशन (Ishan Kishan) ने सिर्फ 39 गेंदों में 125 रन बनाए। उनकी इस तूफानी पारी में 7 चौके और 14 छक्के शामिल थे। किशन की इस शानदार बल्लेबाजी के दम पर झारखंड ने अपने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 402 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
भारतीय स्क्वाड में हुआ है चयन
आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 के लिए बीसीसीआई ने ईशान किशन (Ishan Kishan) पर भरोसा जताया है। वह इस समय शानदार फॉर्म में हैं और विश्व कप में भारतीय टीम की ओर से खेलते हुए नजर आ सकते हैं। इससे पहले उन्होंने अपनी कप्तानी में झारखंड को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जिताया था, जहां वह टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे थे।
Read More Here:
टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले सूर्यकुमार यादव की पलटन कितने T20I मैच खेलेगी? देखें टीम इंडिया का अपकमिंग शेड्यूल
वानखेड़े में लियोनल मेसी से मिले सुनील छेत्री, भारतीय लेजेंड ने पहनी नंबर 10 की जर्सी; देखें VIDEO
'इस बात को खत्म करें…' स्मृति मंधाना ने पलाश मुच्छल से तोड़ी शादी, रिश्ता टूटने के बाद लोगों से की खास अपील