ई'शान'दार किशन... 6 चौके, 10 छक्का, Ishan Kishan ने जड़ा टी20 करियर का पहला शतक, पांड्या के साथ कुछ यूं किया सेलिब्रेट; VIDEO

न्यूजीलैंड के खिलाफ 5वें टी20 मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए ईशान किशन ने टी20 इंटरनेशनल में अपना पहला शतक जड़ा है। आइए देखते है शतक के बाद उन्होंने किस तरीके से सेलिब्रेट किया।

iconPublished: 31 Jan 2026, 08:32 PM
iconUpdated: 31 Jan 2026, 08:59 PM

Ishan Kishan Century: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का पांचवां मुकाबला ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, जिसे टीम इंडिया ने सही साबित किया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए अभिषेक शर्मा ने एक बार फिर आक्रामक शुरुआत दिलाई। संजू सैमसन के आउट होने के बाद जब ईशान किशन बल्लेबाजी करने उतरे, तो उन्होंने शुरुआत में संयम दिखाया, लेकिन इसके बाद आक्रामक अंदाज़ अपनाते हुए महज़ 42 गेंदों में शतक जड़ दिया।

Ishan Kishan ने जड़ा पहला शतक

न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवें टी20 मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए ईशान किशन ने अपने करियर का पहला टी20 इंटरनेशनल शतक जड़ा। उन्होंने सिर्फ 42 गेंदों में यह उपलब्धि हासिल कर सभी को प्रभावित किया। अपनी इस धमाकेदार पारी के दौरान ईशान किशन ने 6 चौके और 10 छक्के लगाए। शतक पूरा करने के बाद वह 103 रन के निजी स्कोर पर जैकब डफी की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौटे।

Image

एक ही ओवर में जड़े 29 रन

ईशान किशन ने इस मुकाबले में बेहद आक्रामक बल्लेबाजी की। अपनी पारी के दौरान वह न्यूजीलैंड के स्पिनर ईश सोढ़ी के पीछे पड़ गए। मुकाबले के 12वें ओवर में ईशान किशन ने ईश सोढ़ी के खिलाफ कुल 29 रन बटोरे। ओवर की पहली गेंद वाइड जाने के बाद उन्होंने लगातार 4, 4, 4, 6, 4, 6 जड़ते हुए गेंदबाज की धज्जियां उड़ा दीं।

टीम इंडिया ने बनाए 271 रन

इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने सधी हुई शुरुआत की, लेकिन इसके बाद ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने आक्रामक अंदाज़ अपनाया। ईशान किशन के 103 रन, सूर्यकुमार यादव के 63 रन और हार्दिक पांड्या के 42 रनों की बदौलत भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 271 रन बना दिए।

Read More: T20 World Cup 2026 से पहले पाकिस्तान की नई नौटंकी, किट लॉन्च प्रोग्राम किया कैंसिल; विश्व कप खेलने पर सस्पेंस बरकरार!

T20 WC 2026 से पहले इंग्लैंड के इस ऑलराउंडर ने हैट्रिक लेकर मचाया तहलका, ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी

पैट कमिंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर, दो बदलावों के साथ खेलेगी ऑस्ट्रेलियाई टीम; 15 सदस्यीय स्क्वॉड का हुआ ऐलान