Sanju Samson, IND vs NZ: पांचवें मुकाबले में भी जब संजू सैमन 6 रन बनाकर आउट हुए तो टीम मैनेजमेंट ने उनके होम ग्राउंड पर बड़ी सजा दे डाली। क्या है ये सजा आइए जानते हैं।
IND vs NZ: लगातार फेल होने के बाद संजू सैमसन को होम ग्राउंड में मिली बड़ी सजा, छीन ली अहम जिम्मेदारी
Table of Contents
Sanju Samson, IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांचवां टी20 मुकाबला तिरुवनंतपुरम में खेला गया। जहां टीम इंडिया ने कीवियों को 46 रनों से हराकर सीरीज को 4-1 से अपने नाम कर लिया। इस पूरी सीरीज में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन खराब फॉर्म से जूझते नजर आए।
पांचवें मुकाबले में भी जब संजू सैमन 6 रन बनाकर आउट हुए तो टीम मैनेजमेंट ने उनके होम ग्राउंड पर बड़ी सजा दे डाली। क्या है ये सजा आइए जानते हैं।
Sanju Samson फिर रहे फ्लॉप
तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए पांचवें मैच में संजू के लिए खास मौका था, क्योंकि यह उनका होम ग्राउंड है और पहली बार यहां इंटरनेशनल मैच खेल रहे थे लेकिन वह गेंदों पर 6 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि, फैंस ने तालियां बजाकर उनका हौसला बढ़ाया।

Sanju Samson को मैच में मिली सजा
न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी के दौरान टीम मैनेजमेंट ने बड़ा फैसला लिया और विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संजू से छीनकर ईशान किशन को सौंप दी। पिछले चार मैचों में संजू ही विकेटकीपिंग कर रहे थे, वहीं ईशान बतौर बल्लेबाज ही खेलते थे लेकिन आखिरी मुकाबले में यह बदलाव सबको चौंका दिया। ईशान ने न सिर्फ विकेटकीपिंग संभाली, बल्कि बल्ले से भी तूफानी पारी खेली और शतक जड़ा।

ईशान किशन का जबरदस्त प्रदर्शन
ईशान किशन का प्रदर्शन इस सीरीज में शानदार रहा। उन्होंने बड़े स्कोर बनाए और आक्रामक बल्लेबाजी की। इस मुकाबले में भी उन्होंने 43 गेंदों पर 103 रन ठोके, जिसमें 10 छक्के शामिल रहे। बता दें, ईशान टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए बैकअप विकेटकीपर के रूप में चुने गए थे, लेकिन उनकी मौजूदा फॉर्म उन्हें प्लेइंग XI में जगह दिला सकती है। कई लोग इसे संजू की जगह लेने का संकेत भी मान रहे हैं।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए कड़ी टक्कर
टीम इंडिया के लिए विकेटकीपर-बल्लेबाज की भूमिका में अब कड़ी टक्कर है। एक ओर संजू के पास क्लास और अनुभव है, लेकिन लगातार फ्लॉप होने से उनका दबाव बढ़ गया है। वहीं दूसरी ओर ईशान की विस्फोटक बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग क्षमता टीम को ज्यादा विकल्प दे रही है। वर्ल्ड कप से पहले यह सीरीज टीम कॉम्बिनेशन तय करने का आखिरी मौका थी, और इस बदलाव से साफ लगता है कि मैनेजमेंट फॉर्म को प्राथमिकता दे रहा है।
Read More: Abhishek Sharma के तूफानी छक्के ने बदला गेंद का शेप, पहले ही ओवर में बदलनी पड़ी बॉल