मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन जब ऋषभ पंत को पैर की उंगली में फ्रैक्चर हुआ था तो ऐसी खबरें सामने आई थी कि ईशान किशन (Ishan Kishan) को पंत के रिप्लेसमेंट के तौर पर भारतीय स्क्वॉड में शामिल किया जाएगा। पर ईशान किशन ने इसके लिए खुद ही मना कर दिया।
Ishan Kishan ने BCCI को किया मना! ऐसी भी क्या मजबूरी जो ईशान ने ऋषभ पंत की जगह लेने से किया इनकार?

Table of Contents
Ishan Kishan and Rishabh Pant injury: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर में खेला जा रहा है। इस टेस्ट मुकाबले के पहले ही दिन टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इस कदर चोटिल हुए कि उन्हें बीच मैच रिटायर्ड हर्ट होकर वापस लौटना पड़ा।
पंत की चोट कोई मामूली चोट नहीं थी, क्रिस वोक्स की गेंद सीधा पंत के पैर पर आ लगी और पंत के पैर की उंगली टूट गई। पंत के चोटिल होने के बाद टीम सिलेक्टर्स ने बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए ईशान किशन को स्क्वॉड में शामिल करने का सोचा। लेकिन ईशान किशन ने इसके लिए साफ मना कर दिया। क्या है इसके पीछे की वजह आइए जानते हैं-

पंत की चोट पर BCCI का अपडेट
मैनचेस्टर टेस्ट में जब तक दूसरे दिन का खेल शुरू नहीं हुआ था तब तक सभी के पास यही अपडेट था कि ऋषभ पंत अब बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग नहीं कर पाएंगे। ओल्ड ट्रैफर्ड की पिच पर दूसरे दिन का खेल शुरू होता है और बीसीसीआई की ओर सेअपडेट आता है कि पंत बल्लेबाजी के लिए उपलब्ध होंगे लेकिन विकेटकीपिंग की कमान ध्रुव जुरेल के कंधों पर होगी।
𝗨𝗽𝗱𝗮𝘁𝗲: Rishabh Pant, who sustained an injury to his right foot on Day 1 of the Manchester Test, will not be performing wicket-keeping duties for the remainder of the match. Dhruv Jurel will assume the role of wicket-keeper.
— BCCI (@BCCI) July 24, 2025
Despite his injury, Rishabh Pant has joined the…
Ishan Kishan से बीसीसीआई ने किया संपर्क
मैनचेस्टर टेस्ट में दूसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले इस बात की चर्चाएं थी कि ईशान किशन को ऋषभ पंत के रिप्लेसमेंट के तौर पर भारतीय स्क्वॉड में शामिल किया जाएगा। पर जब बीसीसीआई ने ईशान किशन से संपर्क किया तो उन्होंने इसके लिए साफ मना कर दिया क्योंकि वो इस दौरे में शामिल होने के लिए पूरी तरह से फिट नहीं है।
🏏 Ishan Kishan is expected to join the squad for the 5th Test against England, reports Devendra Pandey. pic.twitter.com/jwB6SBetYf
— BharatBuzz (@Bharat__Buzz) July 24, 2025
Ishan Kishan ने क्यों किया मना?
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, ईशान किशन को स्कूटी से गिरने के बाद काफी गंभीर चोटें आई। चोट इतनी तेज थी कि उसके लिए उनके बाएं पैर के टखने पर टांके लगाने पड़े। ऐसे में ऋषभ पंत की जगह ईशान किशन का इंग्लैंड दौरा करना बिल्कुल नामुमकिन था।
ईशान किशन की जगह एन जगदीशन का हो सकता है चयन
हाल ही में ईशान किशन (Ishan Kishan) काउंटी चैंपियनशिप में नॉटिंघमशायर के लिए खेलते हुए दिखाई दिए थे। जहां उन्होंने 87 और 77 रनों की पारी खेलकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एन जगदीशन को इंग्लैंड दौरे में पांचवें टेस्ट मुकाबले के लिए चोटिल पंत की जगह पर बुलाया जा सकता है।
एन जगदीशन का रिकॉर्ड
तमिलनाडु के दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज जगदीशन को 52 फर्स्ट क्लास के मैच खेल चुके हैं। इन मैचों में उन्होंने 133 कैच लिए और 14 स्टंपिंग की। उनके नाम 3373 फर्स्ट क्लास रन हैं।
ये भी पढ़ें- रो-को फैंस के लिए खुशखबरी... इंग्लैंड दौरे पर नजर आएंगे विराट कोहली-रोहित शर्मा, नोट कर लीजिए तारीख