Ishan Kishan: टी20 विश्व कप 2026 के लिए भारतीय स्क्वाड में वापसी के बाद ईशान किशन ने पहला रिएक्शन दिया है जहां उन्होंने अपनी खुशी जाहिर की है।
'बहुत खुश हूं…', 2026 टी20 वर्ल्ड कप में चयन के बाद आया ईशान किशन का पहला रिएक्शन, खुशी से हुए गदगद; जानें क्या बोले
Ishan Kishan reaction on his selection: बीसीसीआई ने 20 दिसंबर को आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए भारतीय स्क्वाड का एलान किया, जिसमें लंबे समय के बाद ईशान किशन की बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज वापसी हुई है। गौर करने वाली बात यह है कि ईशान किशन ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी टी20 मुकाबला नवंबर 2023 में खेला था।
हाल ही में ईशान किशन ने अपनी कप्तानी में झारखंड को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का पहला खिताब दिलाया। इस टूर्नामेंट में उन्होंने बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन किया, जिसका इनाम उन्हें अब भारतीय टीम में वापसी के रूप में मिला है। स्क्वाड में चयन के बाद ईशान का पहला रिएक्शन भी सामने आया है।
Ishan Kishan का रिएक्शन आया सामने
स्क्वाड में चुने जाने के बाद ईशान किशन ने मीडिया से बातचीत में अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा, “मैं बहुत खुश हूं।” इसके साथ ही उन्होंने झारखंड के शानदार प्रदर्शन और खिताबी जीत पर भी संतोष जताया और चयन के लिए आभार व्यक्त किया।
#WATCH | Patna, Bihar | On his comeback to India’s squad for the ICC Men’s T20 World Cup 2026, Indian cricketer Ishan Kishan says, "I am very happy..." pic.twitter.com/R2oKsCd9U2
— ANI (@ANI) December 20, 2025
Ishan Kishan ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मचाया धमाल
दरअसल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में झारखंड ने पहली बार खिताब अपने नाम किया। यह ऐतिहासिक सफलता टीम को ईशान किशन की कप्तानी में मिली, जहां उन्होंने नेतृत्व के साथ-साथ बल्लेबाजी से भी शानदार प्रदर्शन किया। ईशान की आक्रामक कप्तानी और लगातार रन बनाने की क्षमता ने भारतीय चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा, जिसके बाद उन्हें लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर टीम इंडिया में मौका मिला।
कैसा रहा है Ishan Kishan का इंटरनेशनल करियर
ईशान (Ishan Kishan) अब तक अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 2 टेस्ट, 27 वनडे और 32 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं। लिहाजा वह भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेलने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने इसमें क्रमशः 78, 933 और 796 रन बनाए है। उनके नाम कुल 13 अर्धशतक और वनडे में एक दोहरा शतक भी है।
भारत का टी20 विश्वकप स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उपकप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर, ईशान किशन (विकेटकीपर)