Ishan Kishan Century: टी20 वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में ईशान किशन टीम इंडिया की ओर से 3 नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और इस दौरान उन्होंने ऐसी आतिशी पारियां खेली जिसे देखकर हर किसी की आंखे फटी रह गई। उन्होंने 5वें टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने करियर की पहली टी20 सेंचुरी जड़ी।
डेढ़ साल बाद मिला कमबैक का मौका, ईशान किशन ने जड़ डाला शानदार शतक; टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम में पक्की की जगह
Table of Contents
Ishan Kishan Century: वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद ईशान किशन का नाम इंडियन क्रिकेट में कहीं खो सा गया। लगभग डेढ़ साल बाद जब ईशान किशन को टीम इंडिया में कमबैक करने का मौका मिला तो उन्होंने इसे 100 प्रतिशत खरा साबित किया।
टी20 वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में ईशान किशन टीम इंडिया की ओर से 3 नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और इस दौरान उन्होंने ऐसी आतिशी पारियां खेली जिसे देखकर हर किसी की आंखे फटी रह गई। उन्होंने 5वें टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने करियर की पहली टी20 सेंचुरी जड़ी।
Ishan Kishan ने जड़ा मौके पर चौका
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपनी टीम को चैंपियन बनाने के बाद ईशान ने बीसीसीआई का दरवाजा तोड़ दिया और सीधे टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में जगह पक्की की। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में शतक ठोक टी20 वर्ल्ड कप 2026 में अपनी सीट पक्की कर ली है। तिलक वर्मा की इंजरी के चलते उन्हें मौका मिला और उन्होंने मौके पर चौका लगा दिया। आखिरी टी20 मैच में ईशान किशन ने 29 गेंद में फिफ्टी ठोकी और फिर इसे आतिशी शतक में तब्दील कर दिया।

पिछली बार शतक से चूके थे ईशान
2023 के अंत में वह बीसीसीआई का आदेश न मानने के चलते टीम इंडिया से ड्रॉप हुए थे, साथ ही सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया गया था लेकिन अब उन्होंने दमदार कमबैक कर अपनी सीट पक्की कर ली है। रायपुर में ईशान किशन शतक से 25 रन से चूक गए थे, लेकिन इस मैच में उन्होंने शतक की कसक पूरी कर दी है।
🎥 What a way to get to your maiden T20I century! 💯
— BCCI (@BCCI) January 31, 2026
And look what it means to Ishan Kishan 🙌
Updates ▶️ https://t.co/AwZfWUTBGi#TeamIndia | #INDvNZ | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/adZg0TJTvK
Ishan Kishan: टी20 करियर का पहला शतक
ईशान किशन ने इस सीरीज में 4 मुकाबले खेले हैं और 215 रन ठोक दिए हैं। आखिरी टी20 मुकाबले ईशान ने 43 गेंद में 10 छक्के और 6 चौकों के दम पर 103 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 84 रन खड़े-खड़े ठोक डाले। उन्होंने टी20 करियर में पहली सेंचुरी जमाई है। वहीं, इसी के साथ अपने करियर में 1000 रन भी पूरे किए। न्यूजीलैंड के खिलाफ किशन सबसे तेज टी20 सेंचुरी का रिकॉर्ड भी कायम किया।