Ishan Kishan: रायपुर में ईशान किशन ने उड़ाया गर्दा, जड़ डाली तूफानी फिफ्टी; कीवी गेंदबाजों को खून के आंसू रुलाए

Ishan Kishan: भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज की भूमिका में उतरे अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन फ्लॉप हो गए। इसके बाद ईशान किशन ने गर्दा उड़ा दिया। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 में सबसे तेज अर्धशतक ठोककर इतिहास रच डाला।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 24 Jan 2026, 07:00 AM

Ishan Kishan: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 23 जनवरी को रायपुर में खेला गया। जहां न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 208 रन बनाए हैं, जिसके जवाब में भारतीय टीम को खराब शुरुआत मिली।

भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज की भूमिका में उतरे अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन फ्लॉप हो गए। इसके बाद ईशान किशन ने गर्दा उड़ा दिया। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 में सबसे तेज अर्धशतक ठोककर इतिहास रच डाला और कीवी गेंदबाजों को खून के आंसू रुला डाले।

रायपुर में चमके Ishan Kishan

ईशान किशन फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे। इसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था। हालांकि, बाद में बल्लेबाजी के लिए उतरे ईशान किशन ने भारत की ओर से गर्दा उड़ा दिया। उन्होंने धांसू अर्धशतकीय पारी खेलकर भारत को मजबूत स्थिति में कर दिया, जब 6 रन पर ही भारत को अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन के रूप में दो बड़े झटके लग चुके थे।

Ishan Kishan
Ishan Kishan

Ishan Kishan ने रचा इतिहास

उन्होंने 21 गेंदों में ही अर्धशतक पूरा किया। इसी के साथ ईशान किशन न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 में सबसे तेज अर्धशतक ठोकने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए। उन्होंने अभिषेक शर्मा को पछाड़ा, जिन्होंने पिछले ही मैच में 22 गेंदों में अर्धशतक बनाया था। ईशान किशन इस मैच में शतक से चूक गए। उन्होंने 32 गेंदों में 76 रनों की पारी खेली। जिसमें 11 चौके के अलावा 4 छक्के शामिल रहे।

230 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से Ishan Kishan ने खेला

ईशान ने 237.50 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की। ईशान ने भारत के लिए इस मैच में अहम योगदान निभाया। उन्होंने मुश्किल परिस्थिति में भारत के लिए तूफानी अर्धशतक ठोककर इतिहास रच दिया।

Irfan Pathan: IND-PAK तनाव के बीच इरफान पठान ने शोएब मलिक को गले लगाया, VIDEO देख भड़के फैंस

IND vs NZ: 4 मैच 4 विकेट... 'राणा जी' के चंगुल में फंसे ड्वोन कॉन्वे, हर्षित के सामने निकल जाती है कीवी बल्लेबाज की हवा

IND vs NZ: दूसरे टी20 में भारत ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, अक्षर पटेल के साथ ये खतरनाक गेंदबाज भी हुआ प्लेइंग XI से बाहर