IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज चल रही है। इस सीरीज का पहला मैच 21 जनवरी को खेला गया था। इससे ईशान किशन (Ishan Kishan) की 785 दिन की गैरमौजूदगी के बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी हुई।
785 दिन बाद मैदान पर लौटे ईशान किशन, कमबैक मैच में बनाए महज 8 रन; जैकब डफी का बने शिकार
Ishan Kishan Comeback: ईशान किशन ने आखिरकार ब्लू जर्सी में वापसी कर ही ली। टीम इंडिया के लिए टी20 में वापसी करने में उन्हें 785 दिन लगे। उन्होंने अपनी वापसी की धमाकेदार शुरुआत की, लेकिन सिर्फ 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, जिससे उनकी वापसी फ्लॉप साबित हुई।
ईशान किशन की वापसी 21 जनवरी 2026 को हुई थी। ये मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था। असल में, टी20 वर्ल्ड कप 2026 से ठीक पहले भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है।
तीसरे नंबर पर मैदान पर आए थे ईशान किशन
पहले बैटिंग करते हुए भारत ने अच्छी शुरुआत की। हालांकि, उनका पहला विकेट 1.5वें ओवर में संजू सैमसन के रूप में गिरा। इसके बाद भारत के लिए तीसरे नंबर पर बैटिंग करने ईशान किशन (Ishan Kishan) आए। उन्होंने पहली बॉल पर चौका मारकर अपनी इनिंग शुरू की। हालांकि, जैकब डफी ने उन्हें सिर्फ पांच बॉल पर 8 रन पर आउट कर दिया, उन्होंने ये रन दो चौकों की मदद से बनाए।
Ishan Kishan dismissed for 8 from 5 balls. pic.twitter.com/dV1Rx4FrW2
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 21, 2026
ईशान किशन बने जैकब डफी का शिकार
ईशान किशन को 2.5वें ओवर में जैकब डफी ने आउट किया। विकेट थोड़ा आसान लग रहा था। इशान ने आगे बढ़कर एक जोरदार शॉट मारने की कोशिश की, लेकिन अपना बैलेंस खो बैठे। डफी लंबे हैं, इसलिए बॉल थोड़ी उछली, और ये एक धीमी डिलीवरी थी जो अचानक ऊपर उठी। इशान ने बॉल को कवर के ऊपर से मारने की कोशिश की, लेकिन वह बल्ले के ऊपरी हिस्से से लगकर सीधे कवर फील्डर के पास चली गई। वहां से एक बहुत ही आसान कैच पकड़ा गया।

Ishan Kishan के टी20 आंकड़े
ईशान किशन ने 33 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 25.12 की औसत से 804 रन बनाए हैं, जिसमें छह हाफ सेंचुरी शामिल हैं। उनका हाईएस्ट 20 स्कोर 89 रन है।
Read More Here:
रोहित शर्मा टोटल सेंचुरी - टेस्ट, वनडे और T20 में कितने शतक लगाए हैं?
Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन