SMAT 2025 Final: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 के फाइनल में झारखंड के कप्तान ईशान किशन (Ishan Kishan) ने एक ऐसी पारी खेली जिसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा। उन्होंने सिर्फ 45 गेंदों में शतक बनाया।
SMAT फाइनल में ईशान किशन ने सिर्फ 45 गेंदों में ठोका शतक, ये कारनामा करने वाले बने दूसरे बल्लेबाज
Ishan Kishan Century: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 के फाइनल में झारखंड के कप्तान ईशान किशन का बल्ला आग उगल रहा था। उन्होंने सर्फ 45 गेंदों में शतक जड़ दिया और एक खास रिकॉर्ड में अपने नाम दर्ज करवाया।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 का फाइनल मैच 18 दिसंबर को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया। ये मैच झारखंड और हरियाणा के बीच खेला गया था।
Ishan Kishan ने ठोका शतक
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 के फाइनल मैच में ईशान किशन (Ishan Kishan) ने सिर्फ 45 गेंदों में शतक जड़ दिया। स्टेडियम में मौजूद फैंस ईशान की बैटिंग देखकर बहुत खुश थे। उन्होंने अपनी पारी में 10 लंबे छक्के और 6 चौके लगाए। ईशान ने 222.22 के धमाकेदार स्ट्राइक रेट से रन बनाए और छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया। आखिर में वो 49 गेंदों में 101 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन तब तक वह झारखंड को एक बड़े टोटल तक पहुंचा चुके थे।
ईशान ने खास रिकॉर्ड में दर्ज करवाया अपने नाम
झारखंड के कप्तान ईशान किशन (Ishan Kishan) ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में शानदार शतक लगाते हुए इतिहास रच दिया। इस टूर्नामेंट के फाइनल में शतक लगाने वाले वो दूसरे बल्लेबाज बन गए है. इस फाइनल मैच में ईशान ने कुमार कुशाग्र के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 177 रनों की धमाकेदार साझेदारी बनाई।
SMAT 2025 में ईशान किशन के आंकड़े
ईशान किशन ने इस टूर्नामेंट में कुल 10 मैच खेले। इन 10 मैचों में उन्होंने 57.44 की औसत से 517 रन बनाए, जिसमें दो शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं। इस परफॉर्मेंस के साथ वो सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए।
Read More Here:
वानखेड़े में लियोनल मेसी से मिले सुनील छेत्री, भारतीय लेजेंड ने पहनी नंबर 10 की जर्सी; देखें VIDEO
Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन