Ishan Kishan: एशिया कप 2025 के फाइनल से पहले ईशान किशन को कप्तान बना दिया गया है वही विराट को भी उपकप्तानी का जिम्मा सौंपा किया गया है।
Ishan Kishan: एशिया कप 2025 के फाइनल से पहले ईशान किशन बने कप्तान, विराट को मिली उपकप्तानी

Ishan Kishan appointed as captain: एशिया कप 2025 का फाइनल नजदीक है और इसी बीच टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद लगाए बैठे ईशान किशन के लिए बड़ी खबर सामने आई है। लंबे वक्त से चोट से जूझ रहे ईशान को आखिरकार एक बार फिर कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन की सलेक्शन कमेटी ने रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन के लिए ईशान किशन को कप्तान नियुक्त किया है।
ईशान पिछले कुछ महीनों से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। इंग्लैंड दौरे पर काउंटी चैंपियनशिप में दमदार प्रदर्शन करने के बावजूद चोट के कारण उन्हें बाहर बैठना पड़ा। इसी वजह से वे दलीप ट्रॉफी से भी हट गए थे, जहां उन्हें ईस्ट जोन का कप्तान बनाया गया था। लेकिन अब रणजी ट्रॉफी के जरिए उनकी वापसी का रास्ता साफ हो गया है।
Ishan Kishan बने कप्तान
झारखंड ने 16 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान किया है, जिसमें ईशान किशन (Ishan Kishan) टीम के कप्तान और मुख्य विकेटकीपर होंगे। वहीं, अनुभवी बल्लेबाज विराट सिंह को उपकप्तान की जिम्मेदारी दी गई है। टीम में युवा स्पिन ऑलराउंडर अनुकूल रॉय और विकेटकीपर-बल्लेबाज कुमार कुशाग्र जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी भी शामिल किए गए हैं। झारखंड की टीम 15 अक्टूबर से अपने अभियान की शुरुआत तमिलनाडु के खिलाफ करेगी।
साढ़े तीन महीने बाद वापसी
ईशान किशन (Ishan Kishan) लगभग साढ़े तीन महीने बाद मैदान पर उतरेंगे। आखिरी बार वे जून में इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलते दिखे थे, जहां उन्होंने नॉटिंघमशर के लिए दो मैचों में शानदार अर्धशतक जमाए थे। इससे पहले अप्रैल-मई में उन्होंने आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के लिए खेला था। अब उनकी नजरें रणजी ट्रॉफी में अच्छे प्रदर्शन के जरिए टीम इंडिया में वापसी पर होंगी, जहां वे लगभग दो साल से बाहर हैं।
झारखंड का स्क्वॉड
ईशान किशन (कप्तान), विराट सिंह (उपकप्तान), शरनदीप सिंह, शिखर मोहन, कुमार कुशाग्र, कुमार सूरज, अनुकूल रॉय, मनीषी, विकास कुमार, जतिन कुमार पांडे, विकास सिंह, आदित्य सिंह, साहिल राज, शुभम सिंह, आर्यमान सिंह और ऋशव राज।
READ MORE HERE:
एशिया कप 2025 फाइनल से पहले नहीं होगा कप्तानों का फोटोशूट, भारत-पाक कप्तान नहीं मिलाएंगे हाथ
‘वें जरूरी है…’ रवि अश्विन ने इस भारतीय खिलाड़ी को किया बैक, बोले फाइनल में होना जरूरी