VIDEO: सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने हुई और इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज हैरी ब्रूक आउट हुए। उस दौरान पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने कुछ ऐसा कहा कि उनके साथ कमेंट्री कर रही ईसा गुहा अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पाईं और उन्हें घूरती नजर आई।
VIDEO: एशेज में कमेंट्री के दौरान ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट ने ऐसा क्या किया? गुस्से में घूरने लगी कमेंटेटर ईसा गुहा
Table of Contents
Ashes 2025-26: क्रिकेट के मैदान पर तो ऐसा कई बार हुआ है कि क्रिकेटर्स ने आपस में एक-दूसरे से लड़ाई की हो और गुस्से में एक-दूसरे को घूरा भी हो लेकिन कमेंट्री बॉक्स में ऐसा नजारा देखने को मिलता है तो क्रिकेट फैंस काफी हैरान होते हैं।
कुछ ऐसा ही हुआ जब सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने हुई और इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज हैरी ब्रूक आउट हुए। उस दौरान पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने कुछ ऐसा कहा कि उनके साथ कमेंट्री कर रही ईसा गुहा (Isa Guha VIDEO) अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पाईं और उन्हें घूरती नजर आई।
जो रूट ने सिडनी में जड़ा शतक
एशेज सीरीज 2025-26 में इंग्लैंड का बुरा हाल है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही सीरीज पर कब्जा कर लिया है। ऐसे में बेन स्टोक्स की टीम सिडनी में खेले जा रहे आखिरी टेस्ट में इज्जत की लड़ाई लड़ रही है। पहली पारी में इंग्लैंड ने 384 रनों का स्कोर खड़ा किया। स्टार बल्लेबाज जो रूट ने इस सीरीज का दूसरा और टेस्ट करियर का 41वां शतक जड़कर इंग्लिश फैंस को खुश कर दिया।
क्यों गिलक्रिस्ट को घूरने लगी ईसा गुहा? VIDEO
पहले दिन हैरी ब्रूक भी शानदार लय में बल्लेबाजी कर रहे थे और ऐसा लगा कि वो भी ऑस्ट्रेलिया में पहली सेंचुरी जड़ देंगे, लेकिन 84 के स्कोर पर वो आउट हो गए। भारतीय मूल की पूर्व महिला कमेंटेटर ईसा गुहा को लगा कि एडम गिलक्रिस्ट की नजर लग गई, जिसके चलते ब्रूक अगली गेंद पर ही आउट हो गए। यही वजह है कि वो कमेंट्री बॉक्स में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को गुस्से से घूरते (VIDEO) दिखीं।
View this post on Instagram
Ashes: रूट ने तोड़ा पोटिंग का रिकॉर्ड
इंग्लैंड के सबसे सफल बल्लेबाज जो रूट ने सिडनी टेस्ट की पहली पारी में शानदार अंदाज में खेलते हुए टेस्ट करियर का 41वां शतक जड़ा। इसके साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज रिकी पोंटिंग के 41 टेस्ट शतक की बराबरी कर ली। रूट 160 रन बनाकर आउट हुए। इस दौरे से पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में एक भी शतक नहीं लगाया था। हालांकि, अब उन्होंने इस दाग को धो दिया है।
Shubman Gill: शुभमन गिल ने BCCI से की अनोखी मांग, भारतीय टेस्ट के लिए होगी फायदेमंद