IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 22 नवंबर से गुवाहाटी में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) पहले टेस्ट के दौरान लगी गर्दन की चोट के कारण इस निर्णायक मुकाबले से बाहर हो गए हैं।
गुवाहाटी टेस्ट से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, शुभमन गिल बाहर! कौन करेगा टीम की कप्तानी?
Is Shubman Gill ruled out from Guwahati Test: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला से पहले दोनों टीमों को चोटों ने घेरा हुआ है। टीम इंडिया को सबसे बड़ा झटका कप्तान शुभमन गिल के बाहर होने के रूप में लगा है, जिन्हें कोलकाता टेस्ट के दौरान गर्दन में चोट लगी थी।
गौरतलब है कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच दक्षिण अफ्रीका ने 30 रनों से जीत लिया था। दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच 22 से 26 नवंबर तक गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
कैसे लगी Shubman Gill को चोट?
कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट में शुभमन गिल (Shubman Gill) भारत की पारी की शुरुआत कर रहे थे, लेकिन सिर्फ तीन गेंद खेलते ही उन्हें अचानक गर्दन में तेज दर्द महसूस हुआ। इसके बाद वे रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर हो गए। उनकी स्थिति को देखते हुए उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। BCCI ने बताया कि उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया और बाद में छुट्टी दी गई। हालांकि उनकी रिकवरी में समय लगेगा, सूत्रों के अनुसार, इसलिए वे गुवाहाटी टेस्ट का हिस्सा नहीं होंगे।
Shubman Gill ruled out of the Guwahati Test.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 19, 2025
- Rishabh Pant set to captain. (Express Sports). pic.twitter.com/gqX2C6E19s
अब कौन करेगा कप्तानी?
शुभमन गिल (Shubman Gill) टीम के साथ गुवाहाटी जरूर गए हैं, लेकिन खेलने की संभावना न के बराबर है। ऐसे में ऋषभ पंत के कप्तानी संभालने की पूरी उम्मीद है। पंत लंबे समय बाद टेस्ट टीम में लौटे हैं और गिल की अनुपस्थिति में उनकी जिम्मेदारी और बढ़ जाएगी। बल्लेबाजी क्रम में शुभमन की जगह युवा खिलाड़ी साई सुदर्शन को शामिल किए जाने की संभावना प्रबल है।
दक्षिण अफ्रीका भी चोटों से परेशान
दक्षिण अफ्रीका भी चोटों की दिक्कत से जूझ रहा है। टीम के दो अहम खिलाड़ी ऑफ स्पिनर साइमन हार्मर और तेज गेंदबाज मार्को यानसन चोटिल हैं। दोनों की मेडिकल जांच कोलकाता के उसी अस्पताल में हुई, जहां शुभमन गिल की जांच कराई गई थी। हार्मर के कंधे में दर्द है, जबकि यानसन हल्की चोट से परेशान हैं। पहले टेस्ट में दोनों का शानदार प्रदर्शन देखते हुए उनकी चोटें टीम के लिए बड़ी चिंता बन गई हैं।
Read More Here:
IPL 2026 मिनी ऑक्शन अबू धाबी में, देखें हर फ्रेंचाइजी का बचा हुआ पर्स, स्लॉट और पूरी डिटेल
IPL 2026 के लिए टीमों ने खिलाड़ियों को किया रिटेन, यहां देखें सभी फ्रेंचाइजियों की फुल रिटेंशन लिस्ट