Pratika Rawal: यूपी वॉरियर्स के हेड कोच अभिषेक नायर प्रतिका रावल की इंजरी पर ताजा अपडेट शेयर किया है साथ ही साथ इस राज से भी पर्दा उठाया है कि प्रतिका विमेंस प्रीमियर लीग 2026 के लिए टीम का हिस्सा बन पाएंगी या नहीं?
वर्ल्ड कप में चोटिल हुई प्रतीक रावल WPL में आएंगी नजर? यूपी वॉरियर्स के कोच ने उठाया राज से पर्दा
Table of Contents
WPL 2026, Pratika Rawal: आपको याद होगा कि आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप में अपनी परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीतने वाली प्रतिका रावल के इस साल डब्ल्यूपीएल खेलने पर सस्पेंस बरकार है, क्योंकि इस ग्लोबल टूर्नामेंट में उनके टखने पर चोट लग गई थी।
यूपी वॉरियर्स के हेड कोच अभिषेक नायर प्रतिका रावल की इंजरी पर ताजा अपडेट शेयर किया है साथ ही साथ इस राज से भी पर्दा उठाया है कि प्रतिका विमेंस प्रीमियर लीग 2026 के लिए टीम का हिस्सा बन पाएंगी या नहीं?
Pratika Rawal खेलेंगी WPL 2026?
यूपी वॉरियर्स के हेड कोच अभिषेक नायर ने प्रतिका रावल के बारे में बताया कि फ्रेंचाइजी अभी भी इंडियन क्रिकेट टीम की स्टार ओपनर प्रतीका रावल की अवेलेबिलिटी के बारे में आखिरी फैसले का इंतजार कर रही है, जो विमेंस प्रीमियर लीग 2026 के शुरू होने से पहले लिया जाएगा।
WPL 2026: “Not sure yet,” says Abhishek Nayar on Pratika Rawal’s availability. pic.twitter.com/7Dx6C0oDX7
— VK❤️Fan (@BlueArmyPulse) January 5, 2026
5 जनवरी 2026 को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, कोच नायर ने माना कि प्रतीका की अवेलेबिलिटी को लेकर अनिश्चितता है। उन्होंने कहा, ‘प्रतीका, हम अभी भी… ईमानदारी से कहूं तो मुझे यकीन नहीं है, लेकिन मुझे लगता है कि सेंटर ऑफ एक्सिलेंस इस पर फैसला लेंगे।’ प्रतीका विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 के दौरान लगी टखने की चोट से रिकवर कर रही हैं।
Despite the injury, does Pratika Rawal still draw interest at the TATA WPL Auction? 👀@vedakmurthy08 explains if she’s still a solid contender for the star Indian opener!#TataWPLAuction 👉 THU, NOV 27, 2:30 PM! pic.twitter.com/PhMAh2wSzL
— Star Sports (@StarSportsIndia) November 26, 2025
क्या बोले यूपी वॉरियर्स के कोच?
यूपी वॉरियर्स के कोच अभिषेक नायर ने कहा कि अलग-अलग स्किल वाले खिलाड़ियों का होना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि किसी भी टीम को सिर्फ तब ही अच्छी टीम माना जा सकता है जब उसमें कॉन्ट्रास्टिंग प्लेयर्स हों, न कि ऐसे खिलाड़ी जो एक ही स्टाइल और ब्रांड की क्रिकेट खेलते हों।’

कब से शुरू होगा यूपी वॉरियर्स का मिशन?
यूपी वॉरियर्स ने मेगा ऑक्शन में प्रतिका रावल को 50 लाख रुपये में खरीदा था। उत्तर प्रदेश की टीम अपने डब्ल्यूपीएल 2026 कैंपेन की शुरुआत 10 जनवरी को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में गुजरात जाइंट्स के खिलाफ करेगी। यूपी ने अब तक एक भी विमेन प्रीमियर लीग का खिताब नहीं जीता है, और न ही कभी फाइनल तक का सफर तय किया है।
जिस खिलाड़ी को IPL में नहीं मिला खरीदार, उसी ने 1 ओवर में 34 रन ठोककर मचाई तबाही