Dhanashree Verma: युजवेंद्र चहल से तलाक के बाद धनश्री वर्मा एक बार फिर चर्चा में हैं। अपने डांस और कोरियोग्राफी करियर पर फोकस कर रहीं धनश्री कोरियोग्राफर फराह खान के यूट्यूब वीडियो में नजर आई थीं।
युजवेंद्र चहल से तलाक के बाद भी टच में हैं Dhanashree? फराह खान के VIDEO में धनश्री ने खोले कई राज

Dhanashree Verma on Yuzvendra Chahal: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी रह चुकीं धनाश्री वर्मा का रिश्ता अब बीते दिनों की बात हो चुका है। दोनों ने मार्च 2025 में तलाक ले लिया था। लेकिन तलाक के कई महीने बाद भी यह कपल लगातार चर्चा में बना हुआ है।
अब एक नई चर्चा छिड़ गई है, वजह है हाल ही में सामने आया एक वीडियो, जिसमें कोरियोग्राफर और फिल्ममेकर फराह खान और धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma) की बातचीत सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस बातचीत ने एक बार फिर युजवेंद्र चहल और धनाश्री के रिश्ते को सुर्खियों में ला दिया है।
फराह ने खोली चहल से जुड़े रिश्ते की बात
फराह खान के यूट्यूब चैनल के एक वीडियो में बातचीत के दौरान कहा कि वह आज भी युजवेंद्र चहल के संपर्क में हैं। फराह ने मुस्कुराते हुए कहा, “मैं अभी भी यूजी के टच में हूं। वह मैसेज करता है। हमेशा मुझे ‘मां’ बुलाता था, बहुत प्यारा है।” फराह की इस बात पर धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma) ने बस इतना ही कहा, “हम्म… हम्म… स्वीट, स्वीट। इसके बाद जब फराह ने पूछा कि “अब सब ठीक है?” तो धनाश्री ने जवाब दिया, “हां, हां… सब ठीक है।”
इस छोटी सी बातचीत ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी। जहाँ कई लोगों का मानना था कि चहल और धनश्री तलाक के बाद भी टच में हैं। लेकिन इस बयान से साफ है कि अब दोनों पूरी तरह से अलग हो चुके हैं।
कब टूटा Yuzvendra Chahal और Dhanashree Verma का रिश्ता?
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) ने दिसंबर 2020 में शादी की थी। शादी के बाद दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर साथ नजर आते थे। लेकिन धीरे-धीरे उनके बीच अनबन की खबरें आने लगीं। लंबे कयासों के बाद मार्च 2025 में दोनों ने आधिकारिक तौर पर तलाक ले लिया।

चहल कितनी एलिमनी राशि देंगे?
तलाक के दौरान, दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो भी कर दिया था। इस कदम ने उनके अलग होने की खबर को और पुख्ता कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तलाक के समझौते के तहत, चहल ने धनश्री को लगभग 4.75 करोड़ रुपये गुजारा भत्ता के तौर पर देने पर सहमति जताई थी।
Read More Here:
DPL बना WWE का रिंग! मैदान पर नितीश राणा और दिग्वेश राठी के बीच हुई भयंकर लड़ाई, VIDEO वायरल