IPL 2025 में रोहित शर्मा ने इरफान पठान को कॉमेंट्री से करवाया था बाहर? ऑलराउंडर ने खुद कबूला सच

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित शर्मा के खराब प्रदर्शन को लेकर किए बयान के बाद इरफान पठान को IPL 2025 के कमेंट्री पैनल से बाहर कर दिया गया था, जिस पर अब ऑलराउंडर ने खुलकर सच बताया है।

iconPublished: 14 Aug 2025, 11:25 PM
iconUpdated: 14 Aug 2025, 11:34 PM

Irfan Pathan Commentary: भारतीय क्रिकेट टीम का ऑस्ट्रेलिया का पिछला दौरा कई मायनों में यादगार के बजाय भूलने वाला रहा। टीम इंडिया 5 टेस्ट मैचों की सीरीज 1-3 से हार गई, और इसी दौरान तीन बड़े भारतीय खिलाड़ियों का टेस्ट करियर खत्म हो गया।

रविचंद्रन अश्विन ने बीच सीरीज में ही संन्यास ले लिया, जबकि रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कुछ महीनों बाद इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया। लेकिन इस दौरे से जुड़ा एक और बड़ा किस्सा अब सामने आया है, जिसमें टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने खुलासा किया कि कैसे उनके एक बयान के बाद उन्हें IPL 2025 के कमेंट्री पैनल से बाहर कर दिया गया।

ऑस्ट्रेलिया में बुरी तरह फेल हुए थे रोहित शर्मा

टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा का ऑस्ट्रेलिया दौरा प्रदर्शन के लिहाज से बेहद निराशाजनक रहा। उन्होंने पहला टेस्ट खेला ही नहीं और बाकी तीन टेस्ट में कुल 164 रन बनाए, जिसमें सिर्फ एक अर्धशतक शामिल था। उनका औसत महज 6.20 रहा, जो ऑस्ट्रेलिया में विदेशी कप्तानों में सबसे खराब था। ऐसे में उनके अंतिम टेस्ट में खेलने पर भी सवाल उठे।

Image

Irfan Pathan का खुलासा

‘लल्लनटॉप’ को दिए इंटरव्यू में इरफान पठान (Irfan Pathan) ने कहा कि ब्रॉडकास्टर्स चाहते थे कि इंटरव्यू के दौरान रोहित शर्मा के प्रति सम्मानजनक रवैया रखा जाए, भले ही उनका प्रदर्शन कमजोर रहा हो। पठान ने कहा, "रोहित शर्मा सफेद गेंद वाले क्रिकेट में शानदार खिलाड़ी हैं, लेकिन उस साल टेस्ट क्रिकेट में उनका औसत सिर्फ 6 था। हमने बस इतना कहा था कि अगर वह कप्तान नहीं होते, तो उन्हें टीम में जगह नहीं मिलती और यह सच है।"

Image

IPL 2025 में कमेंट्री से बाहर होने का सच

दौरे के बाद जब IPL 2025 में पठान (Irfan Pathan) को कमेंट्री पैनल से हटा दिया गया, तो तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं। अब उन्होंने साफ किया कि एक कमेंटेटर के तौर पर उनका काम सच बताना है चाहे वह तारीफ हो या आलोचना। उन्होंने कहा,"अगर कोई खिलाड़ी बेहतरीन खेल रहा है तो उसकी तारीफ करना और अगर वह खराब खेल रहा हो तो उसकी आलोचना करना ही कमेंटेटर का काम है। हम फैंस के प्रति जिम्मेदार होते हैं।"

सिडनी टेस्ट से खुद हुए थे बाहर

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान सिडनी टेस्ट में रोहित शर्मा ने खुद को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया था। 5 जनवरी को मैच के दौरान उन्होंने इरफान पठान (Irfan Pathan) और जतिन सप्रू को दिए इंटरव्यू में कहा था कि उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं, और टीम की बेहतरी के लिए उन्होंने यह फैसला लिया है।

Read more: AUS vs SA: अफ्रीका के खिलाफ तीसरे T20I से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, 3 खिलाड़ी हुए बाहर; जानिए वजह

होने वाली सास अंजलि तेंदुलकर की तरह अर्जुन की मंगेतर सानिया चंडोक भी हैं डॉक्टर? गले में आला डाले तस्वीर वायरल

Follow Us Google News