शाहिद अफरीदी ने 'कुत्ते का गोश्त' खाया! इरफान पठान का खुलासा आपको भी कर देगा परेशान

Irfan Pathan: इरफान पठान ने बताया कि कैसे उन्होंने एक बार पाकिस्तान में शाहिद अफरीदी को कुत्ते का गोश्त खाने वाला बोल दिया था।

iconPublished: 16 Aug 2025, 05:22 PM
iconUpdated: 16 Aug 2025, 06:13 PM

Irfan Pathan Called Shahid Afridi Dog Meat Eater: टीम इंडिया के पूर्व पेस ऑलराउंडर इरफान पठान अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। आईपीएल 2025 के दौरान उन्हें खिलाड़ियों की आलोचना करने के कारण कॉमेंट्री पैनल से बाहर कर दिया गया था। अब इरफान ने पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर और कप्तान शाहिद अफरीदी को लेकर कहा कि उन्होंने कुत्ते का गोश्त खाया।

इरफान ने हाल ही में लल्लनटॉप को दिए एक इंटरव्यू में अफरीदी को लेकर बात की। इरफान ने बताया कि शाहिद अफरीदी बहुत बदतमीज आदमी हैं। पूर्व भारतीय ऑलराउंडर ने बताया कि कैसे उन्होंने अफरीदी के ऊपर कुत्ते का गोश्त खाने का आरोप लगाया।

क्या बोले Irfan Pathan?

इरफान ने कहा, "हम 2006 में फ्लाइट से कराची से लाहौर जा रहे थे। दोनों टीमें एक साथ सफर कर रही थीं। फ्लाइट में अफरीदी आए और सिर पर हाथ रखकर मेरे बाल खराब कर दिए। अफरीदी ने मुझे कहा कि कैसा है बच्चे? मैंने सोचा कि तू कब से मेरा बाप बन गया, जबकि बच्चों जैसी हरकतें तो वो कर रहा था। फिर अफरीदी ने मेरे साथ बदजुबानी की।"

Irfan Pathan and Shahid Afridi

अफरीदी पर लगा दिए कुत्ता का गोश्त खाने का आरोप

इरफान ने आगे कहा, "अब्दुल रज्जाक मेरे साथ थे। मैंने उनसे पूछा कि यहां कौन-कौन सा गोश्त मिलता है? फिर मैंने पूछा कि क्या कुत्ते का गोश्त भी मिलता है? रज्जाक यह सुनकर हैरान हो गए और बोले कि इरफान ऐसा क्यों कर रहे हो? क्योंकि उसने (अफरीदी) कुत्ते का गोश्त खाया है, कब से भौंक रहा है। इसके बाद अफरीदी कुछ नहीं बोल सके। अगर वो कुछ कहते तो मैं कहता देखो कैसे भौंक रहा है।"

Shahid Afridi
Shahid Afridi

अफरीदी की बोलती बंद, फिर कुछ नहीं बोले

पठान ने आगे बताया, "अफरीदी को इसके बाद समझ आ गया कि वो मुझसे जुबान नहीं लड़ा पाएंगे। फिर पूरी फ्लाइट में अफरीदी शांत रहे। इसके बाद फिर उन्होंने मुझे कभी कुछ नहीं कहा।"

Read more: डेवाल्ड ब्रेविस ने फिर खोला धागा, 'नो लुक' शॉट से ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज परेशान; 203 के स्ट्राइक रेट से जड़ा अर्धशतक

CSK ने डेवाल्ड ब्रेविस को ज्यादा देकर रकम तोड़े IPL के नियम? फ्रेंचाइजी ने बयान जारी कर तोड़ी चुप्पी

Follow Us Google News