Irfan Pathan: इरफान पठान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एमएस धोनी को हुक्का पार्टी के लिए टैग कर दिया। तो आइए जानते हैं कि पूरा माजरा क्या है।
इरफान पठान ने एमएस धोनी को 'हुक्के पार्टी' के लिए किया इनवाइट, सरेआम सोशल मीडिया पर किया टैग

Irfan Pathan Tag MS Dhoni For Hookah: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni), पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) और हुक्का (Hookah) बीते कुछ वक्त से चर्चा का विषय बना हुआ है। इरफान का एक पुराना बयान वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने एमएस धोनी और हुक्के की बात की थी।
अब इरफान ने सरेआम सोशल मीडिया पर टैग करके एमएस धोनी को 'हुक्का पार्टी' के लिए इनवाइट कर दिया। दरअसल इरफान ने एक सोशल मीडिया यूजर को रिप्लाई करते हुए माही को टैग किया और हुक्का पार्टी का आमंत्रण भी दे दिया।
Irfan Pathan का रिप्लाई वायरल, धोनी को दी दावत
पठान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को 35वें जन्मदिन की बधाई दी। पठान की इसी पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "पठान भाई वो हुक्के का क्या हुआ?"
Mein or @msdhoni sath Beth kar pienge;)
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) September 3, 2025
जवाब देते हुए इरफान ने लिखा, "मैं और एमएस धोनी साथ बैठकर पिएंगे।" इस रिप्लाई में उन्होंने धोनी को टैग भी कर दिया। इस तरह पूर्व भारतीय ऑलराउंडर ने यूजर का रिप्लाई भी कर दिया और एमएस धोनी को पार्टी के लिए दावत भी दे दी।
वायरल हुआ था इरफान पठान का बयान
गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर इरफान पठान का एक पुराना बयान सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। अपने इस बयान में उन्होंने कहा था कि धोनी ने 2008 की ऑस्ट्रेलिया सीरीज में उनकी खराब बॉलिंग पर बात की थी, जबकि वह अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे।

हुक्का लगाने की आदत नहीं
इसके आगे इरफान ने कहा था कि मुझे बार-बार सफाई मांगने या चीजें कुरेदने की आदत नहीं है। फिर आगे बढ़ते हुए इरफान ने हुक्के का जिक्र करते हुए कहा था कि मुझे किसी के कमरे में हुक्का लगाने की भी आदत नहीं है। इरफान के इस बयान के बाद से ही हुक्के और एमएस धोनी को लेकर चर्चा तेज है।
Read more: MMA में संग्राम सिंह वापसी, पाकिस्तानी को हराकर बनाया था सबसे तेज जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड