Irfan Pathan Slams Pakistan: इरफान पठान ने एशिया कप के बाद पाकिस्तान की भयंकर क्लास लगा दी। तो आइए जानते हैं कि पूर्व भारतीय ऑलरउंडर ने क्या बोला।
Irfan Pathan: 'भारत की कई घरेलू टीमें...', एशिया कप के बीच इरफान पठान ने लगाई पाकिस्तान की क्लास; बयान वायरल

Irfan Pathan Slams Pakistan: इन दिनों खेले जा रहे एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच काफी तनाव देखने को मिल रहा है। ग्रुप चरण का मुकाबला जीतने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने विरोधी टीम से हाथ नहीं मिलाया था। इस घटना के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड काफी गुस्से में दिखाई दिया था। इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने पाकिस्तान की भंयकर क्लास लगा दी।
भारतीय खिलाड़ियों के हाथ ना मिलाने के बाद पाकिस्तान की तरफ से काफी नौटंकी देखने को मिली थी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने टूर्नामेंट को बॉयकॉट करने की धमकी दी थी, लेकिन टीम ऐसा कर नहीं सकी। पाकिस्तान ने यूएई के खिलाफ ग्रुप चरण के आखिरी मुकाबले में जीत हासिल कर सुपर-4 में जगह बनाई।
Irfan Pathan ने लगाई क्लास
इरफान पठान ने सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर बात करते हुए कहा कि मुंबई और पंजाब जैसी भारत की कोई भी घरेलू टीमें पाकिस्तान को हरा सकती हैं। इरफान सिर्फ घरेलू क्रिकेट तक सीमित नहीं रहे, उन्होंने इसमें आईपीएल टीमों को भी शामिल किया। पठान ने कहा कि कोई आईपीएल टीम भी पाकिस्तान को शिकस्त दे सकती है।

पठान की बातों से साफ हो गया कि उनके मुताबिक, पाकिस्तान की अंतर्राष्ट्रीय टीम भारत किसी घरेलू और आईपीएल टीम से भी कमजोर है। बताते चलें कि पठान ने कुछ दिन पहले शाहिद अफरीदी को कुत्ता बोलकर भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं।
भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ दर्ज की थी एकतरफा जीत
एशिया कप के ग्रुप स्टेज में 14 सितंबर, रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया था। मुकाबले में टीम इंडिया ने 7 विकेट से एकतरफा जीत हासिल की थी।

सुपर-4 में भी भारत बनाम पाकिस्तान का मैच
ग्रुप स्टेज के बाद अब सुपर-4 में भी भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा। ग्रुप-ए से भारत और पाकिस्तान ने सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। टीम इंडिया ग्रुप के पॉइंट्स टेबल में पहले और पाकिस्तान दूसरे पायदान पर है।
सुपर-4 में ग्रुप-ए की पहली और दूसरी टीम के बीच मुकाबला 21 सितंबर, रविवार को खेला जाएगा, जो भारत बनाम पाकिस्तान का मैच का मैच होगा।
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने अपने ही खिलाड़ी को कहा 'कुत्ता'! एशिया कप में लचर बल्लेबाजी पर बिगड़े बोल