Sanju Samson: 'आप इस तरह के सवाल...', संजू ने लाइव मैच में इरफान पठान को रोका, नहीं तो खुल जाती गंभीर की पोल!

Irfan Pathan question Sanju Samson: इरफान पठान ने संजू सैमसन से ऐसा सवाल पूछा कि मानिए बवाल ही मच गया। संजू को मजबूरन इरफान को चुप करवाना पड़ा।

iconPublished: 20 Dec 2025, 12:35 PM
iconUpdated: 20 Dec 2025, 01:00 PM

Irfan Pathan question Sanju Samson: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांचवां टी20 बीते शुक्रवार (19 दिसंबर) अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। मुकाबले में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को भी भारत की प्लेइंग 11 का हिस्सा बनाया गया। ओपनिंग पर उतरे संजू ने तेज-तर्रार बैटिंग की। वहीं मैच के बाद संजू ने इरफान पठान से लाइव बातचीत की।

इस बातचीत के दौरान संजू ने इरफान को रोक दिया। अगर संजू नहीं रोकते, तो शायद हेड कोच गौतम गंभीर की पोल खुल जाती। तो आइए जानते हैं कि संजू और इरफान के बीच क्या बातचीत हुई।

संजू और इरफान पठान के बीच बातचीत (Sanju Samson)

अहमदाबाद टी20 खत्म होने के बाद लाइव ब्रॉडकास्ट में इरफान पठान ने संजू सैमसन से बात की। संजू ने बताया कि गौतम गंभीर और सूर्यकुमार यादव के साथ उनकी साफ बातचीत है। संजू ने कहा, "टीम का माहौल बहुत जरूरी है क्योंकि बड़ा टूर्नामेंट आ रहा है। मैं सिस्टम में इतने लंबे वक्त से हूं कि मुझे पता वो क्या करने की कोशिश कर रहे हैं। मुझे पता है कि लीडरशिप ग्रुप क्या करने की कोशिश कर रहा था क्योंकि मुझे काफी अनुभव है।"

संजू ने आगे कहा, "मेरा गौतम गंभीर और सूर्यकुमार यादव दोनों के साथ अच्छा रिश्ता है, इसलिए दोनों के साथ बातचीत ओपन है।"

इस तरह के सवाल मत पूछो (Sanju Samson)

इसके आगे इरफान ने पूछा कि क्या हम संजू को भारत के लिए ओपनिंग करता हुआ देखेंगे? इस पर संजू ने हंसते हुए जवाब दिया, "भइया आप ओपनिंग करा दो, मैं क्या बोलूं। इस तरह के सवाल मत पूछे इरफान भाई।"

Sanju Samson

सिर्फ आखिरी मैच में खेले संजू (Sanju Samson)

अफ्रीका के खिलाफ शुरुआती 3 मैचों में संजू प्लेइंग 11 से बाहर रहे। फिर चौथा मुकाबला कोहरे की वजह से रद्द हो गया। इसके बाद सीरीज के पांचवें और आखिरी मुकाबले में संजू को प्लेइंग 11 में मौका मिला और उन्होंने 22 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्के लगाकर 37 रनों की पारी खेली।

Read more: VIDEO: प्लेइंग 11 में वापसी करते ही दिखा संजू सैमसन का दिल जीतने वाला अंदाज, नन्हे फैन को गिफ्ट किए अपने ग्लव्स

IND vs SA: साउथ अफ्रीका को हराते ही भारत ने बनाया नया इतिहास, ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड हुआ ध्वस्त

IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत के बावजूद बेचैन दिखें सूर्यकुमार यादव, खुद के फॉर्म को लेकर किया खुलासा