दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की हार के बाद इरफान पठान ने इस खिलाड़ी की धीमी बल्लेबाजी और खराब आंकड़ों पर सवाल उठाते हुए उन्हें हार का बड़ा कारण बताया।
दूसरे वनडे में भारत की हार पर इरफान पठान ने 37 साल के स्टार को ठहराया जिम्मेदार, खराब आंकड़ों पर उठाए सवाल
Table of Contents
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए दूसरे वनडे में टीम इंडिया की करारी हार के बाद बहस तेज हो गई है। सात विकेट से मिली इस शिकस्त ने भारतीय प्रदर्शन की कई परतें खोल दीं, खासकर मिडिल ऑर्डर और गेंदबाजी की धार पर सवाल खड़े हुए। मुकाबले में भारतीय गेंदबाज पूरे 50 ओवर में महज तीन विकेट ही निकाल सके, जिससे कीवी बल्लेबाज पूरे समय सहज नजर आए।
मैच के बाद पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने हार की बड़ी वजह गिनाते हुए सीधे-सीधे एक सीनियर खिलाड़ी पर उंगली उठा दी। पठान का मानना है कि यह मैच टीम इंडिया के हाथ से खास एक वजह से फिसला और वही निर्णायक साबित हुई।
दूसरे वनडे की हार पर इरफान पठान का बड़ा आरोप
इरफान पठान ने भारत की हार के लिए रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के प्रदर्शन को जिम्मेदार ठहराया। पठान के मुताबिक, जडेजा की धीमी बल्लेबाजी ने टीम की रफ्तार पर ब्रेक लगाया। खासकर मिडिल और डेथ ओवर्स में जिस तेजी की जरूरत थी, वह नजर नहीं आई और इसी का खामियाजा भारत को भुगतना पड़ा।

Ravindra Jadeja का स्ट्राइक रेट बना हार की सबसे बड़ी वजह
पठान ने अपने यूट्यूब चैनल पर साफ कहा, “मैच कहां हारा गया? केएल राहुल ने 90 की स्ट्राइक रेट से खेला, लेकिन जडेजा (Ravindra Jadeja) 27 रन बनाने के दौरान सिर्फ 60 की स्ट्राइक रेट से खेल सके।” जडेजा ने 24वें ओवर में क्रीज पर कदम रखा था, जब श्रेयस अय्यर और विराट कोहली जल्दी आउट हो चुके थे। जिम्मेदारी थी पारी को संभालने और गति देने की, लेकिन 44 गेंदों पर 27 रन की पारी में वह सिर्फ एक ही बाउंड्री लगा सके।

2020 से वनडे में नहीं आया Ravindra Jadeja का अर्धशतक
इरफान पठान ने जडेजा के आंकड़ों को लेकर भी चिंता जताई। उन्होंने बताया कि जडेजा (Ravindra Jadeja) ने 2020 के बाद से वनडे क्रिकेट में कोई अर्धशतक नहीं लगाया है। गेंदबाजी में भी हालात बेहतर नहीं रहे पिछले पांच मैचों में सिर्फ एक विकेट और औसत 200। पठान के मुताबिक, “ये किसी भी सीनियर खिलाड़ी के लिए बेहद खराब आंकड़े हैं।”
ICC ने विराट कोहली के साथ कर डाला बड़ा ब्लंडर, दूर हुआ कंफ्यूजन; क्या है पूरा मामला?