जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड मैनेजमेंट पर भड़के इरफान पठान! सिराज का नाम लेकर दिया चौंकाने वाला बयान, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Irfan Pathan: भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने क्रिकेट में चल रही 'वर्कलोड मैनेजमेंट' की बहस पर अपनी राय देते हुए बड़ा बयान दिया है। उन्होंने अपने बयान में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) का भी जिक्र किया।

iconPublished: 17 Aug 2025, 10:17 AM
iconUpdated: 17 Aug 2025, 10:27 AM

Irfan Pathan on Workload Management: भारतीय टीम के पूर्व स्टार ऑलराउंडर इरफान पठान अपने हालिया बयानों के कारण सुर्खियों में हैं। उन्होंने क्रिकेट में चल रही कई खबरों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। इसमें उन्होंने इंग्लैंड दौरे से पहले शुरू हुए मुद्दे पर भी खुलकर अपनी राय रखी। यह मुद्दा वर्कलोड मैनेजमेंट का है।

दरअसल इरफान पठान (Irfan Pathan) ने क्रिकेट में वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर चल रही बहस पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने सीधे तौर पर किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन उनके शब्द साफ तौर पर जसप्रीत बुमराह की ओर थे। पठान का मानना है कि जब कोई खिलाड़ी भारतीय जर्सी पहनकर मैदान में उतरता है, तो उसे वर्कलोड की चिंता किए बिना टीम के लिए अपना सब कुछ झोंक देना चाहिए।

वर्कलोड मैनेजमेंट पर Irfan Pathan का बयान

इरफान पठान (Irfan Pathan) ने एक इंटरव्यू में कहा, "खिलाड़ियों को अपने शरीर की सुननी चाहिए और तकनीक व रिकवरी की भी मदद लेनी चाहिए। लेकिन जैसे ही आप मैदान पर कदम रखते हैं, तो वर्कलोड मायने नहीं रखता। उस समय आप भारतीय जर्सी पहने होते हैं और तब आपको सिर्फ टीम के लिए खेलना होता है। आप यह नहीं कह सकते कि मैं सिर्फ़ तीन ओवर या सिर्फ़ चार ओवर ही डालूंगा।"

Irfan Pathan on workload management debate gave Mohammed Siraj example not Jasprit Bumrah

सिराज का दिया उदाहरण

इरफान पठान (Irfan Pathan) ने इस दौरान मोहम्मद सिराज का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा, "मैं किसी एक खिलाड़ी की नहीं, बल्कि सभी की बात कर रहा हूं। सिराज ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए आखिरी टेस्ट के आखिरी दिन 145 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की। उन पर भी काम का बोझ था, है ना? लेकिन उन्होंने अपना सब कुछ झोंक दिया। यही असली क्रिकेट की भावना है।"

Irfan Pathan on workload management debate gave Mohammed Siraj example not Jasprit Bumrah

बुमराह को लेकर उठे सवाल

गौरतलब है कि इंग्लैंड दौरे से पहले चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर और हेड कोच गौतम गंभीर ने घोषणा की थी कि जसप्रीत बुमराह वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत तीन टेस्ट मैचों से ज्यादा नहीं खेलेंगे। बुमराह ने इस सीरीज में पहले, तीसरे और चौथे टेस्ट में हिस्सा लिया और कुल 14 विकेट लिए। लेकिन उन्हें पांचवें और निर्णायक टेस्ट से बाहर रखा गया और बाद में टीम से भी रिलीज कर दिया गया।

Read More Here:

विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट से कर दिया रिटायरमेंट का ऐलान? वायरल पोस्ट रियल है या फेक? पढ़ें पूरी रिपोर्ट; FACT CHECK

विराट कोहली से कितने ज्यादा हैं Cristiano Ronaldo के इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स? नंबर्स जानकर चौंक जाएंगे आप

Cristiano Ronaldo भारत में कब एक्शन में दिखेंगे? एफसी गोवा से भिड़ेगी अल-नस्र, तारीख कर लें नोट

राजस्थान रॉयल्स के पूर्व मालिक राज कुंद्रा पर ₹60 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप, बिजनेसमैन ने दर्ज कराया मामला; शिल्पा शेट्टी का भी नाम

Follow Us Google News