Irfan Pathan: इरफान पठान ने भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवें टेस्ट से पहले शुरू हुए पिच विवाद पर रिएक्शन दिया। पठान ने कहा क्या हम अब भी 'कोलोनियल युग' में फंसे हुए हैं?
'अंग्रेज कोच कर सकते हैं लेकिन इंडियन नहीं...', गंभीर और पिच क्यूरेटर विवाद पर इरफान ने निकाली भड़ास, गुस्से में कह डाली बड़ी बात

Irfan Pathan On IND vs ENG Pitch Controversy: भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का पांचवां टेस्ट 31 जुलाई, गुरुवार से लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और मैदान के चीफ क्यूरेटर ली फोर्टिस के बीच हुआ 'विवाद' गरमाता नजर आ रहा है। टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान भी इस मामले में छलांग लगा दी है।
पठान ने इस बात पर सवाल उठाया क्या सिर्फ इंग्लैंड के कोच ही पिच पर जाकर निरिक्षण कर सकते हैं? पठान ने कहा कि क्या हम अभी भी 'कोलोनियल युग' में हैं?
इंग्लिश कोच के निरिक्षण के बाद Irfan Pathan ने उठाया सवाल
बता दें कि मंगलवार (29 जुलाई) को गौतम गंभीर और केनिंग्टन ओवल के चीफ क्यूरेटर ली फोर्टिस के बीच तगड़ी बहस हुई थी। यह बहस इस बात पर हुई थी क्योंकि गंभीर पिच के ज्यादा करीब थे। क्यूरेटर ने गंभीर को पिच से 2.5 मीटर दूर रहने की सलाह दी थी।
So an English coach can walk onto the pitch to inspect it? but an Indian coach can’t? Are we still stuck in the colonial era?
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) July 29, 2025
वहीं इसके बाद सामने आए वीडियो में इंग्लैंड के हेड कोच ब्रैंडन मैक्कुलम और क्यूरेटर पिच के काफी करीब अच्छे मूड में नजर आ रहे थे। इससे यही लग रहा था कि भारतीय कोच को जानबूझकर पिच से दूर रहने के लिए कहा गया था।
बुरी तरह भड़के इरफान पठान
इरफान पठान ने पिच विवाद को लेकर एक्स पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा, "तो इंग्लिश कोच निरिक्षण के लिए पिच पर आ सकते हैं? लेकिन एक भारतीय कोच नहीं? क्या हम अब भी 'कोलोनियल युग' में हैं?" पठान का यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। अब तक 23 हजार से ज्यादा लोग पठान की पोस्ट को लाइक कर चुके हैं।

पांचवें टेस्ट से बाहर हुए बेन स्टोक्स
गौरतलब है कि इंग्लैंड ने पांचवें टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन का एलान कर दिया है। इंग्लिश टीम की तरफ से अपडेट देते हुए बताया गया कि स्टोक्स कंघे की इंजरी के चलते पांचवें टेस्ट में इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं। स्टोक्स की जगह ओली पोप टीम की कमान संभालेंगे।