'अंग्रेज कोच कर सकते हैं लेकिन इंडियन नहीं...', गंभीर और पिच क्यूरेटर विवाद पर इरफान ने निकाली भड़ास, गुस्से में कह डाली बड़ी बात

Irfan Pathan: इरफान पठान ने भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवें टेस्ट से पहले शुरू हुए पिच विवाद पर रिएक्शन दिया। पठान ने कहा क्या हम अब भी 'कोलोनियल युग' में फंसे हुए हैं?

iconPublished: 30 Jul 2025, 04:44 PM
iconUpdated: 30 Jul 2025, 11:34 PM

Irfan Pathan On IND vs ENG Pitch Controversy: भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का पांचवां टेस्ट 31 जुलाई, गुरुवार से लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और मैदान के चीफ क्यूरेटर ली फोर्टिस के बीच हुआ 'विवाद' गरमाता नजर आ रहा है। टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान भी इस मामले में छलांग लगा दी है।

पठान ने इस बात पर सवाल उठाया क्या सिर्फ इंग्लैंड के कोच ही पिच पर जाकर निरिक्षण कर सकते हैं? पठान ने कहा कि क्या हम अभी भी 'कोलोनियल युग' में हैं?

इंग्लिश कोच के निरिक्षण के बाद Irfan Pathan ने उठाया सवाल

बता दें कि मंगलवार (29 जुलाई) को गौतम गंभीर और केनिंग्टन ओवल के चीफ क्यूरेटर ली फोर्टिस के बीच तगड़ी बहस हुई थी। यह बहस इस बात पर हुई थी क्योंकि गंभीर पिच के ज्यादा करीब थे। क्यूरेटर ने गंभीर को पिच से 2.5 मीटर दूर रहने की सलाह दी थी।

वहीं इसके बाद सामने आए वीडियो में इंग्लैंड के हेड कोच ब्रैंडन मैक्कुलम और क्यूरेटर पिच के काफी करीब अच्छे मूड में नजर आ रहे थे। इससे यही लग रहा था कि भारतीय कोच को जानबूझकर पिच से दूर रहने के लिए कहा गया था।

बुरी तरह भड़के इरफान पठान

इरफान पठान ने पिच विवाद को लेकर एक्स पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा, "तो इंग्लिश कोच निरिक्षण के लिए पिच पर आ सकते हैं? लेकिन एक भारतीय कोच नहीं? क्या हम अब भी 'कोलोनियल युग' में हैं?" पठान का यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। अब तक 23 हजार से ज्यादा लोग पठान की पोस्ट को लाइक कर चुके हैं।

Irfan Pathan

पांचवें टेस्ट से बाहर हुए बेन स्टोक्स

गौरतलब है कि इंग्लैंड ने पांचवें टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन का एलान कर दिया है। इंग्लिश टीम की तरफ से अपडेट देते हुए बताया गया कि स्टोक्स कंघे की इंजरी के चलते पांचवें टेस्ट में इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं। स्टोक्स की जगह ओली पोप टीम की कमान संभालेंगे।

Read more: India vs England: ओवल टेस्ट के लिए इंग्लैंड की Playing XI घोषित, बेन स्टोक्स हुए बाहर, टीम में हुए 4 बदलाव

Ben Stokes Ruled Out: इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, 5वें टेस्ट से पहले कप्तान बेन स्टोक्स हुए बाहर; इस खिलाड़ी को मिली कमान

पिच क्यूरेटर का 'दोगलापन'... गौतम गंभीर से बहस और इंग्लैंड कोच के साथ याराना अंदाज, सोशल मीडिया पर भड़के फैंस

IND vs PAK: एशिया कप 2025 से पहले भी होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत, गुस्साए फैंस; 'बॉयकॉट' की उठी मांग

Follow Us Google News