Harshit Rana के आगे गिल-सूर्या-सैमसन और सारे इंडियन बैटर फेल, मेलबर्न में अभिषेक शर्मा के साथ मिलकर टीम इंडिया को संभाला हर्षित राणा ने

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे टी20 मैच में हर्षित राणा (Harshit Rana) ने धुआंधार पारी खेली। ये मैच 31 अक्तूबर को मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया।

iconPublished: 31 Oct 2025, 04:10 PM
iconUpdated: 31 Oct 2025, 04:15 PM

Irfan Pathan on Harshit Rana: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी20 मैच 31 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया। इस मैच में भारत की शुरुआत बिल्कुल अच्छी नहीं रही। टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज जल्दी-जल्दी आउट होते गए और रन बोर्ड पर नहीं जुड़ पाए।

लेकिन इसी दौरान 7वें विकेट के लिए हर्षित राणा (Harshit Rana) ने शानदार बल्लेबाज़ी की। उन्होंने आते ही तेज-तर्रार शॉट लगाए और टीम को मुश्किल समय से बाहर निकालने की कोशिश की। उनकी ये धुआंधार पारी देखने के बाद दिग्गज तेज गेंदबाज इरफान पठान के साथ फैंस ने जमकर तारीफ की।

Harshit Rana की धुआंधार पारी

अक्षर पटेल के आउट होने के बाद हर्षित राणा (Harshit Rana) मैदान पर आए। 7.3 ओवर में भारत का स्कोर 5 विकेट पर 49 रन था। अभिषेक शर्मा क्रीज पर थे, जबकि भारतीय टॉप ऑर्डर आउट होते जा रहा था। इसके बाद, हर्षित राणा और अभिषेक शर्मा ने सातवें विकेट के लिए 47 गेंदों में 56 रनों की मजबूत साझेदारी की। हर्षित ने 33 गेंदों पर 106.06 के स्ट्राइक रेट से 35 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और एक छक्का शामिल था।

राणा की पारी पर इरफान पठान की पोस्ट

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इरफान पठान ने लिखा, "यह हर्षित राणा की शानदार 35 रन की पारी थी। टीम को जब सबसे ज्यादा जरूरत थी, तब निचले क्रम के बल्लेबाज ने अहम रन बनाए!"

Irfan Pathan on Harshit Rana

बार्टलेट ने हर्षित राणा को किया आउट

15.2 ओवर में जेवियर बार्टलेट ने हर्षित राणा (Harshit Rana) को आउट किया। बार्टलेट ने गेंद बहुत धीरे और पीछे हाथ से फेंकी। हर्षित पहले से ही लेग साइड की ओर जाकर बड़ा शॉट मारने की सोच रहे थे, लेकिन गेंद की स्पीड समझ नहीं पाए। गेंद बल्ले के नीचे वाले हिस्से से लगी, इसलिए ज्यादा दूर नहीं गई। हर्षित ने बाउंड्री के ऊपर से छक्का मारने की कोशिश की, लेकिन गेंद सीधी टिम डेविड के हाथों में चली गई और वो कैच आउट हो गए।

Read More Here:

Shreyas Iyer का दर्द नहीं सह पाई सूर्यकुमार यादव की मां, लाल साड़ी पहन छठ पूजा में श्रेयस अय्यर के लिए मांगी दुआ

विमेंस वर्ल्ड कप सेमीफाइनल का मंच तैयार, इन चार टीमों में होगा घमासान; जानें डेट-टाइन-वेन्यू के साथ फुल डिटेल

तिरंगे का अपमान, किंग कोहली को नहीं है बर्दाश्त; सिडनी ग्राउंड में फैन से हुई चूक; विराट ने किया ऐसा गेस्चर जो हो रहा VIRAL

Xavier Bartlett: कौन हैं कोहली को आउट करने वाले जेवियर बार्टलेट? एक साल पहले किया डेब्यू, विराट से 10 साल छोटे