Irfan Pathan: इरफान पठान का एमएस धोनी पर दिया गया हुक्का वाला बयान विवाद का विषय बना हुआ है, वहीं इसी बीच उनका एक पुराना पोस्ट भी वायरल हो रहा है।
एमएस धोनी और इरफान पठान के बीच दूसरे विवाद ने लिया जन्म? इंडियन आर्मी से जुड़ा है मामला

Irfan Pathan on MS Dhoni: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान एक बार फिर सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर उनका एक पुराना इंटरव्यू सामने आया है, जिसमें उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी को लेकर बड़ा बयान दिया था। इस क्लिप में इरफान ने दावा किया कि धोनी हुक्का पीते थे और वे उन खिलाड़ियों को तरजीह देते थे जो उनके साथ बैठते थे।
यह बयान सामने आते ही सोशल मीडिया पर जबरदस्त बहस और ट्रोलिंग शुरू हो गई है। विवाद यहीं तक सीमित नहीं है। धोनी और आर्मी के जुड़ाव को लेकर इरफान का एक पुराना पोस्ट भी वायरल हो रहा है। उस पोस्ट में इरफान ने धोनी द्वारा आर्मी ग्लव्स पहनकर मैदान पर उतरने पर सवाल उठाया था।
क्या कहा था Irfan Pathan ने
इरफान पठान (Irfan Pathan) ने अपने पोस्ट में लिखा था “हम सब जानते हैं कि लेफ्टिनेंट कर्नल धोनी को आर्मी से बेहद लगाव है, लेकिन आईसीसी के नियम सबके लिए समान हैं। क्या विपक्षी टीम के खिलाड़ी भी ऐसा कर सकते हैं?” इस बयान पर भी उस वक्त काफी बवाल मचा था।
2012 में खत्म हो गया था करियर
गौरतलब है कि इरफान पठान (Irfan Pathan) का करियर 2012 में ही थम गया था। आखिरी वनडे में पांच विकेट झटकने के बावजूद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। सिलेक्टर्स ने कभी इस फैसले पर सफाई नहीं दी, लेकिन इरफान ने कई बार इशारों-इशारों में कहा कि धोनी की कप्तानी इसका कारण बनी।
भले ही करियर छोटा रहा, लेकिन इरफान ने क्रिकेट में अपनी अलग पहचान बनाई। टेस्ट में 29 मुकाबलों में उनके नाम 100 विकेट और एक शतक दर्ज है। वनडे में उन्होंने 120 मैचों में 173 विकेट लिए और 1500 से ज्यादा रन बनाए। वहीं टी20 इंटरनेशनल में भी उनके 28 विकेट दर्ज हैं।
Read More Here:
एशिया कप 2025 के लिए UAE ने किया 17 सदस्यीय टीम का एलान, 31 वर्षय पाकिस्तानी करेगा टीम की अगुवाई
ILT20 सीजन 4 का हुआ ऐलान, इस दिन खेला जाएगा पहला मैच; देखें पूरा शेड्यूल