Irfan Pathan: इरफान पठान का एक पुराना बयान तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह एमएस धोनी की बात करते-करते अचानक रूम में हुक्का सेट करने की बात करते हैं।
एमएस धोनी के लिए हुक्का लगाओ और टीम में जगह पाओ? इरफान पठान के बयान ने पूर्व कप्तान पर उठाए सवाल

Irfan Pathan On MS Dhoni: टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) के एक बयान से भारतीय क्रिकेट जगत में खलबली मच गई। उन्होंने कहा कि मुझे किसी के कमरे में हुक्का लगाने की आदत नहीं है। हालांकि इरफान ने धोनी का नाम लिए बगैर पर उन पर बड़ा आरोप लगाया है।
अपने पुराने बयान में इरफान ने कहा था कि 2008 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मुझे मीडिया में यह सुनने को मिला था कि इरफान अच्छी गेंदबाजी नहीं कर रहा है। इस पर मैंने माही (एमएस धोनी) से सवाल भी पूछा था, जिसके जवाब में उन्होंने कहा था कि सब ठीक है। इरफान ने आगे इस बात का भी जिक्र किया उन्हें चीजें बार-बार कुरेदने की आदत नहीं है।
Irfan Pathan के बयान से मची खलबली
अपने पुराने बयान में इरफान ने कहा, "2008 की ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान माही भाई का बयान आया कि इरफान अच्छी गेंदबाजी नहीं कर रहा हैं। मैंने पूरी सीरीज में अच्छी गेंदबाजी की। मैंने इस बारे में माही भाई से पूछा। मीडिया में कभी-कभी बयानों को तोड़-मरोड़ दिखाया जाता है। इसलिए मैं सफाई देना चाहता था।"

'आत्मसम्मान को ठेस पहुंचेगा'
इरफान ने आगे कहा, "माही ने बताया कि नहीं इरफान ऐसा कुछ नहीं है। सब कुछ प्लान के मुताबिक हो रहा है। आपको जब इस तरह का जवाब मिलता है तो आपको लगता है कि सब ठीक है। आप वही कर सकते हैं जो करते आ रहे हैं। अगर आप बार-बार सफाई मांगेंगे तो आत्मसम्मान को ठेस पहुंचेगा।"

'कमरे में हुक्का लगाने की आदत नहीं'
इसके आगे इरफान ने बगैर किसी नाम लिए कमरे में हुक्का लगाने की बात कही, जिसने सभी का ध्यान खींचा। इरफान ने कहा, "हमें ना तो रूम में जाकर किसी के लिए हुक्का सेट करने की आदत है, ना तो हमें बार-बार कुरेदने की आदत है। सबको पता है। कई बार आप बात ना करें तो ज्यादा बेहतर है।"
Asia Cup 2025 में ये 5 खिलाड़ी बन सकते हैं बड़ा खतरा! एक तो रह चुका है धोनी का चेला