Irfan Pathan: IND-PAK तनाव के बीच इरफान पठान ने शोएब मलिक को गले लगाया, VIDEO देख भड़के फैंस

Irfan Pathan: सउदी अरब के जेद्दाह में वर्ल्ड क्रिकेट फेस्टिवल में ‘डबल विकेट’ टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसमें भारत और पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों से भरी टीमें भी हिस्सा ले रही थीं। इस दौरान इरफान पठान (Irfan Pathan) ने पाकिस्तान के खिलाड़ी शोएब मलिक को गले लगाकर बड़ा पंगा मोल ले लिया है।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 24 Jan 2026, 12:00 AM
iconUpdated: 24 Jan 2026, 12:01 AM

Irfan Pathan: एशिया कप 2025 के दौरान भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी टीम के साथ हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था। उसके बाद ये सिलसिला महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में भी देखने को मिला।

वर्ल्ड क्रिकेट फेस्टिवल में F2 डबल विकेट मुकाबले के दौरान इरफान पठान (Irfan Pathan) ने शोएब मलिक सहित कुछ पाकिस्तानी खिलाड़ियों को गले लगाया है। जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर फैंस उनके ऊपर बुरी तरह से भड़क गए हैं।

Irfan Pathan पर भड़के फैंस

सउदी अरब के जेद्दाह में वर्ल्ड क्रिकेट फेस्टिवल में ‘डबल विकेट’ टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसमें भारत और पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों से भरी टीमें भी हिस्सा ले रही थीं। इसमें गुरुवार 22 जनवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच एक मुकाबला खेला गया। पाकिस्तान ने इस मुकाबले में भारत को 5 रनों से हरा दिया। नतीजे से ज्यादा इस मुकाबले में इरफान पठान (Irfan Pathan) की एक हरकत सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है।

क्या है पूरा मामला?

इस मुकाबले के बाद पाकिस्तान के शोएब मलिक और भारत के इरफान पठान ने एक-दूसरे को गले लगाया। यह घटनाक्रम हाल के दिनों में भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट में देखे गए तनावपूर्ण माहौल के बिल्कुल विपरीत था। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मैच के बाद, दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने एक-दूसरे से हाथ मिलाए और हाई-फाइव दिए और शोएब मलिक-इरफान पठान ने एक-दूसरे को गले लगाया। जिसे देखकर फैंस का गुस्सा सातवें आसमान पर है।

Irfan Pathan And Shoaib Malik
Irfan Pathan and Shoaib Malik

भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में तनाव

दरअसल, पाकिस्तान के आतंकवादियों ने कुछ महीने पहले कायराना हरकत करते हुए पहलगाम में भारत के कुछ पर्यटकों पर हमला किया था और उसमें उनकी जान चली गई थी। इसके बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देते हुए ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया और वहां के आतंकी ठिकानों को उड़ा दिया। तभी से क्रिकेट के मैदान पर भी दोनों देशों के बीच विवाद देखने को मिलता है।

तभी से क्रिकेट के मैदान पर भी दोनों देशों के बीच विवाद देखने को मिलता है। भारतीय खिलाड़ी मैदान पर पाकिस्तानियों से हाथ नहीं मिलाते और ना ही बात करते। ऐसे में इरफान पठान का पाकिस्तानी खिलाड़ियों को गले लगाने का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो फैंस ने उन्हें भला-बुरा कहना शुरू कर दिया और उनके खिलाफ जमकर भड़ास निकाली।

Read More: IND vs NZ: 4 मैच 4 विकेट... 'राणा जी' के चंगुल में फंसे ड्वोन कॉन्वे, हर्षित के सामने निकल जाती है कीवी बल्लेबाज की हवा

IND vs NZ: दूसरे टी20 में भारत ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, अक्षर पटेल के साथ ये खतरनाक गेंदबाज भी हुआ प्लेइंग XI से बाहर

IND vs NZ: क्यों दूसरे टी20 मैच से बाहर हो गए जसप्रीत बुमराह? कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बताई बड़ी वजह