Fact Check: बुमराह ने टेम्बा बावुमा को बोला 'बौना', इरफान पठान का फूटा गुस्सा, क्या सच में ICC से कर डाली बैन की मांग?

IND vs SA 1st Test: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच ईडन गार्डन्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) विवादों में घिर गए हैं। अब इरफान पठान (Irfan pathan) ने आईसीसी से उन पर बैन लगाने की मांग की है।

iconPublished: 14 Nov 2025, 03:04 PM
iconUpdated: 14 Nov 2025, 08:36 PM

Irfan pathan Got Angry on Jasprit Bumrah: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच ईडन गार्डन्स में चल रहे पहले टेस्ट के दौरान जसप्रीत बुमराह और टेम्बा बावुमा के बीच हुई एक मजाकिया टिप्पणी अब बड़ा विवाद बन गई है। मैच के पहले दिन बुमराह ने मजाक में दक्षिण अफ्रीकी कप्तान बावुमा को "बौना" कह दिया। यह बात सोशल मीडिया पर फैलते ही लोगों ने नाराजगी जतानी शुरू कर दी।

इसी बीच, पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज इरफान पठान ने इस टिप्पणी की कड़ी निंदा की है। उन्होंने इसे गलत बताते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) से जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और बैन लगाने की मांग भी कर दी है।

कब हुआ ये वाकिया?

यह घटना पहले सेशन के 13वें ओवर में हुई। जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की गेंद पर टेम्बा बावुमा के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की जोरदार अपील हुई। टीम इंडिया को लगा कि गेंद स्टंप पर लग रही है, इसलिए सभी खिलाड़ी रिव्यू लेने पर चर्चा कर रहे थे। इसी दौरान बुमराह ने विकेटकीपर ऋषभ पंत से पूछा कि कहीं गेंद ज्यादा ऊंची तो नहीं थी। बात-चीत करते हुए बुमराह स्टंप माइक में टेम्बा बावुमा को लेकर एक टिप्पणी करते हुए सुनाई दिए बुमराह ने बावुमा को लेकर कहा, बौना भी तो है बहन@@*।

आपको बता दें कि कप्तान शुभमन गिल रिव्यू लेने के पक्ष में नहीं थे और अंत में टीम ने रिव्यू न लेने का फैसला किया। बाद में बॉल-ट्रैकिंग से ये साफ हो गया कि गेंद लेग स्टंप के ऊपर से जा रही थी और रिव्यू न लेना टीम का सही फैसला साबित हुआ।

पठान की नाराजगी और बैन की मांग

इस घटना के बाद इरफान पठान ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की कड़ी आलोचना की। उन्होंने इसे 'खराब खेल भावना' बताया। उन्होंने लिखा, "बुमराह ने बावुमा के लिए बहुत कठोर शब्दों का इस्तेमाल किया। किसी की हाइट का मज़ाक उड़ाना बहुत गलत है। ये भारत की तरफ से स्पोर्ट्समैनशिप नहीं दिखाता। आईसीसी को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए और बुमराह पर इंटरनेशनल क्रिकेट से बैन लगाने पर विचार करना चाहिए। एक क्रिकेटर होने के नाते मैं इससे बहुत निराश हूं।"

Irfan pathan got angry on Jasprit Bumrah he called Temba Bavuma bauna during IND vs SA 1st test Kolkata

इरफान पठान की पोस्ट का पोस्टमार्टम

ये पोस्ट रियल नहीं है। इरफान पठान के नाम से जो पोस्ट वायरल हो रही है, वो एक फेक अकाउंट से की गई है, जिसका यूजरनेम "@IrfaunPathaun" है। इरफान पठान का रियल एक्स अकाउंट "@IrfanPathan" नाम से चलता है। साथ ही, उनके रियल अकाउंट से कोलकाता टेस्ट या जसप्रीत बुमराह को लेकर कोई भी पोस्ट शेयर नहीं किया गया है।

मैच में Jasprit Bumrah का दमदार प्रदर्शन

विवादों से इतर, जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का मैदान पर प्रदर्शन शानदार रहा। उन्होंने पहले ही दिन भारत को ठोस शुरुआत दिलाई। कोलकाता टेस्ट की पहली पारी में बुमराह ने 14 ओवर में 1.90 की इकॉनमी रेट से पांच विकेट लिए। उन्होंने सलामी बल्लेबाज रयान रिकल्टन और एडेन मार्करम को आउट किया। इसके बाद बुमराह ने टोनी डी जोरजी, साइमन हार्मर और केशव महाराज को भी आउट किया।

Read More Here:

पूरे एशिया कप इंडियन प्लेइंग XI से बाहर थे Jitesh Sharma, किस तरह कोच गौतम गंभीर ने किया मोटिवेट? जितेश शर्मा ने SPORTS YAARI पर किया बड़ा खुलासा

जब एशिया कप ट्रॉफी लेकर भाग रहे थे मोहसिन नकवी, क्या कर रहे थे जितेश शर्मा? SPORTS YAARI के Exclusive Interview में सुनाया पूरा किस्सा

फ्रेंचाइजियों ने इन खिलाड़ियों को दिखाया बाहर का रास्ता, एक क्लिक में देखें सभी WPL 2026 टीमों की रिलीज लिस्ट

RCB हो या MI किसने किसे किया रिटेन? एक क्लिक में देखें WPL 2026 की सभी टीमों की रिटेंशन लिस्ट