VIDEO: भारत की जीत पर इरफान पठान ने लगाए ऐसे लटके-झटके, पाकिस्तानियों को लग रही होगी मिर्ची!

Irfan Pathan: भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान का डांस काफी फेमस है। विश्व कप 2023 में भी उन्होंने खूब डांस किए थे। अब एशिया कप में भारतीय टीम की जीत के बाद इरफान ने डांस करके जश्न मनाया।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 29 Sep 2025, 11:46 AM
iconUpdated: 29 Sep 2025, 12:17 PM

Irfan Pathan: एशिया कप 2025 में भारत की शानदार जीत के बाद से हर ओर खुशी का माहौल है। टीम इंडिया के खिलाड़ियों से लेकर पूर्व खिलाड़ी तक एशिया कप में भारत की अजेय जीत को देखकर हर कोई खुशी से फूला नहीं समा रहा है।

इस दौरान टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर एक डांस वीडियो शेयर किया। जिसे देखकर पाकिस्तानियों को मिर्ची लगना तो तय है।

Irfan Pathan के डांस से लगेगी आग

भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान का डांस काफी फेमस है। विश्व कप 2023 में भी उन्होंने खूब डांस किए थे। अब एशिया कप में भारतीय टीम की जीत के बाद इरफान ने डांस करके जश्न मनाया। उन्होंने (Irfan Pathan) अफगान जलेबी गाने पर अपने डांस स्टेप दिखाए। इंस्टाग्राम पर डांस का वीडियो शेयर करते हुए इरफान ने लिखा- शाबाश टीम इंडिया, नवरात्रि के समय में ये डांस गरबा में नाम। तिलक वर्मा यू ब्यूटी।

Irfan Pathan ने तिलक वर्मा को सराहा

इरफान पठान पाकिस्तान को ट्रोल करने में कभी पीछे नहीं रहते। डांस करने के साथ ही उन्होंने एक्स पर कई पोस्ट डाले। एक में उन्होंने लिखा- संडे कैसा रहा पड़ोसियों? मैं जानता हूं। आवाज वैसे भी नहीं आ रही। उन्होंने तिलक वर्मा की पारी की तुलना विराट कोहली से करते हुए लिखा- तिलक वर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली जैसी पारी खेली, वो भी फाइनल में। शांत, संयमित और दबाव में भी डटे रहने वाली पारी, उनके करियर की अब तक की सबसे बेहतरीन पारी!

भारत-पाक मैच का हाल

पाकिस्तान ने इस मैच में गेंद और बल्ले दोनों से धमाकेदार शुरुआत की। फखर जमां और साहिबजादा फरहान ने पाकिस्तान को बेहतरीन शुरुआत दिलाई। 58 गेंद पर दोनों ने 84 रनों की साझेदारी बनाई। 13वें ओवर में टीम का स्कोर 113 रन पर तीन विकेट था। वहां से पारी 146 रनों पर सिमट गई। फिर 20 रन पर तीन विकेट गिरने के बाद भारत ने मैच को अपने नाम कर लिया।

Read More: 'गुस्सा हो रहे हो आप...' एशिया कप जीत के बाद सूर्या ने पाकिस्तानी पत्रकार को आड़े हाथ लिया, दिया करारा जवाब

Asia Cup 2025: मोहसिन नकवी के हाथों नहीं ली ट्रॉफी, देर रात तक चला ड्रामा; इन भारतीय खिलाड़ियों को किससे मिला अवॉर्ड?

Asia Cup 2025: एशिया कप जीतने के बाद भारत का पाकिस्तान पर एक और जोरदार थप्पड़, मोहसिन नकवी के हाथ से नहीं ली ट्रॉफी